हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
मेजबान महाराष्ट्र ने 85 गोल्ड, 62 सिल्वर और 81 ब्रॉन्ज सहित कुल 228 पदक जीतकर खेलो इंडिया यूथ गेम्स (केआईवाईजी) की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावडे़कर और महाराष्ट्र के खेल मंत्री विनोद तावड़े ने शिव छत्रपति स्पोटर्स कॉम्पलेक्स के बैडमिंटन हॉल में आयोजित समापन समारोह में महाराष्ट्र के खिलाड़ियों और अधिकारियों को ट्रॉफी दी.इस मौके पर जावडे़कर ने कहा कि खिलाड़ियों के इस प्रदर्शन ने प्रधानमंत्री के ‘पांच मिनट और’ के संदेश को सार्थक किया है. साथ ही कहा कि सरकार हर स्कूल में एक घंटे के खेल पीरियड को लाने को लेकर प्रतिबद्ध है.
महाराष्ट्र खेलो इंडिया स्कूल गेम्स 2018 के विजेता हरियाणा से आगे रहा. हरियाणा ने 62 गोल्ड, 56 सिल्वर और 60 ब्रॉन्ज सहित 178 पदक जीतकर दूसरा स्थान हासिल किया. दिल्ली 48 गोल्ड, 37 सिल्वर और 51 ब्रॉन्ज पदक सहित 136 पदक जीतकर तीसरे स्थान पर रहा.
खेलों के आखिरी दिन 15 गोल्ड मेडल दांव पर थे. इनमें से आठ पदक तीरंदाजी में थे, जहां मेजबान महाराष्ट्र, झारखंड और हरियाणा ने दो-दो पदक जीते. दिल्ली और पंजाब ने एक-एक पदक हासिल किया. हरियाणा ने हॉकी में महिलाओं के अंडर-21 वर्ग के फाइनल में गोल्ड मेडल जीता. यह हरियाणा का हॉकी में तीसरा गोल्ड है. उत्तर प्रदेश, बंगाल, तमिलनाडु और केरल ने वॉलीबाल में गोल्ड मेडल जीते.