live
S M L

ATP Finals: एंडरसन ने निशिकोरी को दी मात, इतिहास रचने के करीब पहुंचे

एंडरसन अब एटीपी फाइनल्स के अंतिम चार में पहुंचने वाले पहले दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी बनने के करीब पहुंच गए हैं

Updated On: Nov 14, 2018 09:12 AM IST

FP Staff

0
ATP Finals: एंडरसन ने निशिकोरी को दी मात, इतिहास रचने के करीब पहुंचे

दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन ने जापान के केई निशिकोरी को मंगलवार को करारी शिकस्त देकर एटीपी फाइनल्स के सेमीफाइनल में पहुंचने की तरफ कदम बढ़ाए. लंदन के ओ2 एरीना में खेले गए इस मुकाबले में एंडरसन ने निशिकोरी को 6-0, 6-1 से करारी मात दी. एंडरसन ने इस मैच को एकतरफा बनाकर 64 मिनटों में ही अपने नाम कर लिया. डोमिनिक थीम के खिलाफ अपना पहला मैच जीतने वाले एंडरसन अब एटीपी फाइनल्स के अंतिम चार में पहुंचने वाले पहले दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी बनने के करीब पहुंच गए हैं. दक्षिण अफ्रीका के इस स्टार खिलाड़ी ने इस कैलेंडर वर्ष में 47 जीत हासिल की है.

एंडरसन के इस टूर्नामेंट में बने रहने के लिए जरूरी है कि डॉमिनिक थीम, रोजर फेडरर को हरा दें या फिर रोजर फेडरर, डॉमिनिक थीम से तीनों सेट जीत जाएं. केविन एंडरसन ने टूर्नामेंट की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी डॉमिनिक थीम के बीच खेला गया. दोनों खिलाड़ियों के बीच हुए मेंस सिंगल्स का यह मैच केविन एंडरसन ने 6-3, 7(12)-6(10) से अपने नाम किया.

वहीं निशिकोरी ने भी टूर्नामेंट में अच्छी शुरुआत की थी. फेडरर को इस टूर्नमेंट के राउंड-रोबिन के पहले दौर में जापान के अनुभवी खिलाड़ी केई निशिकोरी से हार का सामना करना पड़ा था. वर्ल्ड नम्बर-3 फेडरर को निशिकोरी ने 7-6 (4), 6-3 से मात दी और जीत के साथ इस टूर्नामेंट की शुरुआत की.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi