भारत की स्टार निशानेबज अपूर्वी चंदेला ने शनिवार को विश्व रिकॉर्ड के साथ शूटिंग विश्व कप में गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया. दिल्ली के चल रहे शूटिंग विश्व कप में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में गोल्डन निशाना लगाया. उन्होंने फाइनल में 252.9 अंक हासिल किए, जो विश्व रिकॉर्ड हैं. साथ ही वह इस इवेंट में अंजलि भागवत के बाद गोल्ड जीतने वाली वह दूसरी भारतीय महिला निशानेबाज भी बन गई हैं. चंदेला ने पिछले साल हुए वर्ल्ड चैंपियनशिप में पहले ही 2020 में टोक्यो ओलिंपिक का टिकट हासिल कर लिया था. इससे पहले क्वालिफिकेशन राउंड में वह चौथे पायदान पर रही थी.
ISSF World Cup 2019: Apurvi Chandela wins gold in Women's 10 m Air Rifle event pic.twitter.com/lcVAB8oczB
— ANI (@ANI) February 23, 2019
क्वालिफिकेशन में उन्होंने 629.3 अंक हासिल किए थे. पहले तीन स्थानों पर सिंगापुर की हो जी, चीन की जू यिंगजी और जाओ रुझू रही थी. रुझू ने क्वालिफिकेशन के नया विश्व रिकॉर्ड बनाया था. इवेंट में अंजुम 12वें और एलवेनिल 30वें स्थान पर रही. अपूर्वी का यह तीसरा विश्व कप मेडल है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.