live
S M L

क्या वाकई आसान नहीं होगा मैरीकॉम के लिए छठा गोल्ड मेडल जीतना!

बुधवार से दिल्ली में होगा वीमंस वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आगाज

Updated On: Nov 13, 2018 05:16 PM IST

Bhasha

0
क्या वाकई आसान नहीं होगा मैरीकॉम के लिए छठा गोल्ड मेडल जीतना!

बुधवार से दिल्ली में वर्ल्ड महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आगाज होने वाला है. भारत के लए उम्मीदें इस बार फिर से एमसी मैरकॉम पर टिकी हैं. मैरीकॉम ने पांच बार यह खिताब अपने नाम किया है लेकिन इस बार नके लिए यह राह आसान नहीं होगी.

यह मानना है खुद भारतीय़ दल के हाइ परफॉर्मेंस डायरेक्टर  सांटियागो निएवा का.

निएवा ने चैंपियनशिप से पहले आयोजित प्रैस कांफ्रेंस में कहा, ‘हर किसी को मैरीकाम के स्वर्ण पदक जीतने की उम्मीद है लेकिन यह आसान नहीं होगा. उसे बेहतर प्रदर्शन करना होगा, तभी वह गोल्ड मेडल जीत सकती है.’

उन्होंने कहा कि मैरीकाम को दबाव से निपटना होगा। निएवा ने कहा, ‘हर कोई उसे जानता है. उस पर थोड़ा दबाव है लेकिन वह पहले भी इससे निपट चुकी है और हमें पूरा भरोसा है कि वह फिर से ऐसा कर सकती है.’

पदक की संभावनाओं के बारे में कहा, ‘मुझे कम से कम तीन पदकों की उम्मीद है, जिसमें एक गोल्ड भी हो सकता है. अगर हम ऐसा नहीं कर पाये तो ठीक नहीं होगा. तीन पदकों से ज्यादा बोनस होगा.’

निएवा ने कहा, ‘लवलीना बोरगोहेन (69 किग्रा), मनीषा (54 किग्रा) ट्रेनिंग में प्रभावित कर रही हैं लेकिन टूर्नामेंट की बाउट पूरी तरह से अलग होती हैं. यह उनकी पहली विश्व चैंपियनशिप है, उन्हें इसका अनुभव नहीं है लेकिन ये अच्छी मुक्केबाज हैं.’

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi