live
S M L

2036 ओलिंपिक की मेजबानी के लिए दावेदारी पेश करेगा भारत: आईओए

नरेंद्र बत्रा ने कहा है कि भारत 2026 युवा ओलिंपिक खेलों, 2030 एशियाई खेलों और 2036 ओलिंपिक की मेजबानी के लिए दावेदारी पेश करेगा

Updated On: Apr 19, 2018 10:08 PM IST

FP Staff

0
2036 ओलिंपिक की मेजबानी के लिए दावेदारी पेश करेगा भारत: आईओए

भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा ने कहा है कि भारत 2026 युवा ओलिंपिक खेलों, 2030 एशियाई खेलों और 2036 ओलिंपिक की मेजबानी के लिए दावेदारी पेश करेगा.बत्रा ने यहां राजधानी दिल्ली में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में आईओसी के अध्यक्ष थॉमस बाक की उपस्थिति में इसकी घोषणा की

बत्रा ने  अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति के अध्यक्ष थामस बाक और एशियाई ओलिंपिक परिषद के अध्यक्ष और प्रभावशाली राष्ट्रीय ओलिंपिक समितियों के संघ के प्रमुख शेख अहमद अल सबाह के साथ बैठक की और माना जा रहा है कि इस बैठक में इन खेलों की मेजबानी पर भी चर्चा हुई.

बत्रा ने संवाददाताओं से कहा, ‘भारत 2026 युवा ओलिंपिक खेलों, 2030 एशियाई खेलों और 2036 ओलंपिक खेलों की मेजबानी के लिए दावेदार पेश करेगा. हमें मेजबानी मिले या नहीं, हम इन खेलों के लिए दावेदारी पेश करेंगे.’

इस संबंध में बाक ने कहा, भारत के पास इस संबंध में काफी क्षमता है. यह सिर्फ खेल में ही नहीं, बल्कि इसके एथलीट भी शानदार है. इसके अलावा, भारत आर्थिक रूप से भी मजबूत दिखा रहा है. आशा है कि एक दिन भारत ओलिंपिक खेलों की मेजबानी करेगा.’

बाक ने यह भी कहा कि ओलिंपिक आंदोलन में आईओसी पूरी तरह भारत के साथ है और वह हर उस देश को सक्षम बनाने में मदद करेगा, जो बहु-खेल आयोजनों की मेजबानी की चाह रखते हैं. बाक के मुताबिक भारत के पास क्षमता और संसाधन दोनों हैं, ऐसे में वह आने वाले समय में वैश्विक खेल मेजबान के तौर पर सामने आएगा.’

गौरतलब है कि भारत इससे पहले राष्ट्रमंडल खेलों, एशियाई खेलों और फीफा अंडर 17 विश्व कप जैसी बड़ी खेल प्रतियोगिताओं की मेजबानी सफलतापूर्वक कर चुका है.

ओलिंपिक की मेजबानी के संदर्भ में उन्होंने कहा, ‘2028 ओलिंपिक तक के मेजबान तय हो चुके हैं और किसी भी देश को मेजबानी का अगला मौका 2032 में ही मिल पाएगा जिसकी प्रक्रिया शुरू होने के अभी काफी समय है.’

(एजेंसी इनपुट)

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi