live
S M L

एक बार फिर चोट ने किया शारापोवा को परेशान, इंडियन वेल्‍स से हुई बाहर

चोट से जूझ रही शारापोवा को पिछले माह सेंट पीटर्सबर्ग में हुए टूर्नामेंट से भी बाहर होना पड़ा था

Updated On: Feb 14, 2019 01:42 PM IST

FP Staff

0
एक बार फिर चोट ने किया शारापोवा को परेशान, इंडियन वेल्‍स से हुई बाहर

दुनिया की पूर्व एक टेनिस खिलाड़ी रूस की मारिया शारापोवा का बड़ा झटका लगा है. चोट के कारण शारापोवा को अगले माह कैलिफोर्निया में होने वाल डब्‍ल्‍यूटीए इंडीयन वेल्‍स से मजबूरन बाहर होना पड़ा. लंबे समय से कंधे की चोट से जूझ रही शारापोवा को पिछले माह सेंट पीटर्सबर्ग में हुए टूर्नामेंट से भी बाहर होना पड़ा था. इंडियन वेल्‍स चार से 17 मार्च तक कैलिफोर्निया में खेला जाएगा. रूस की यह स्टार खिलाड़ी लगातर अपनी फिटनेस से जूझ रही हैं. 2017 में खत्‍म हुए अपने 15 माह के डोप बैन के बाद से ही वह पुरानी फिटनेस हासिल करने के लिए जूझ रही है. 2016 में शारापोवा पर डोपिंग करने के कारण बैन लगा दिया था, लेकिन बैन लगने से पहले चोट के कारण उन्‍हें कतर ओपन से बाहर होना पड़ा था. पिछले माह शारापोवा ऑस्‍ट्रेलियन ओपन के क्‍वार्टफाइनल तक पहुंची थी, हालांकि इस रशियन खिलाड़ी को उम्‍मीद हैं कि वह अपने पांच ग्रैंड स्‍लैम की की सूची को बढ़ा सकती है.

हालांकि इस साल की शुरुआत पूर्व नंबर एक के लिए कुछ खास नहीं पाई थी. 2019 सीजन के अपने पहले ही टूर्नामेंट शेनजेन ओपन में उन्‍हें क्‍वार्टर फाइनल में हारकर बाहर होना पड़ा था. हालांकि इस टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में उन्‍होंने अपने करियर का 800वां सिंगल मैच खेला था.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi