भारत की सायना नेहवाल ने इंडोनेशिया मास्टर्स जीतकर कर इस साल का अपना पहला खिताब जीत लिया है. सायना के सामने ओलिंपिक चैंपियन कैरोलिना मारिन की थी, जिनके सामने भारतीय चुनौती जूझती नजर आ रही थी, लेकिन पहले गेम में चोट के कारण उन्हें मुकाबले से हटना पड़ा और सायना को विजेता घोषित किया गया.
दोनों के बीच सिर्फ 10 मिनट का ही खेल हुआ, लेकिन इस 10 मिनट के खेल में ही कैरोलिना मारिन ने लगभग मुकाबला एक तरफा कर दिया. सायना के बाहर जाते शॉट का फायदा मारिन को मिला और इसके बाद उन्होंने 3-0 की बढ़त हासिल कर ली. 3 अंकों के पिछड़ने के बाद भारतीय खिलाड़ी ने एक अंक हासिल करके अपना खाता खोला, लेकिन स्पेनिश खिलाड़ी के सामने वह एक एक अंक के लिए संघर्ष करती नजर आई. एक समय मारिन 8-2 से आगे हो गई थी और सायना की वापसी मुश्किल लग रही थी. छह अंकों के पिछड़ने के बाद सायना की ओर से हुई एक और गलती ने इस खाई को बढ़ा दिया.
बैककोर्ट से शॉट लगाते समय हुई चोटिल
पहले गेम में मारिन पूरी तरह से हावी थी, लेकिन बैककोर्ट से ओवर द हैड शॉट खेलते समय वह अपने दाहिने घुटने पर अजीब तरह से लैंड कर गई, जिस वजह उन्हें दर्द महसूस होने लगा. हालांकि एक समय लगा कि वह ठीक है और खेल भी सकती है, लेकिन जब उन्होंने एक अंक और हासिल किया तो मारिन को दर्द महसूस होने लगा और ओलिंपिक चैंपियन ने मुकाबले से हटने का फैसला कर लिया. जीत के बाद मारिन के लिए दुखी भारतीय खिलाड़ी ने कहा कि वह कठिन प्रतियोगी हैं और आज जो कुछ भी हुआ, वह दुर्भाग्यपूर्ण रहा.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.