विश्व के नंबर एक खिलाड़ी रोजर फेडरर ने अपनी लय को बरकरार रखते हुए इंडियन वेल्स मास्टर्स के फाइनल में प्रवेश कर लिया है, जहां उनका मुकाबला दुनिया के 8वें नंबर के खिलाड़ी हुआन मार्टिन डेल पोत्रो से होगा.
हालांकि सेमीफाइनल मुकाबले में स्विस स्टार को 49वें नंबर के खिलाड़ी बोर्ना कोरिच ने कड़ी चुनौती दी, लेकिन 20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता फेडरर ने पहला सेट 5-7 से गंवाने के बाद दूसरा और तीसरा सेट 6-4, 6-4 से जीता. फेडरर ने इस सत्र में जीत का रिकार्ड जारी रखते हुए 17वां मुकाबला जीता. इससे पहले उनका करियर की सर्वश्रेष्ठ शुरुआत 2006 में रही थी, जिसमें उन्होंने लगातार 16 मैच जीते थे. फेडरर का छठा खिताब होगा
गत चैंपियन की नजर अपने खिताब को बचाते हुए छठीं बार इंडियन वेल्स का ताज अपने सिर पर सजाने की होगी. फेडरर ने 2017 में स्टॉन वावरिंका को 6-4, 7-5 से हराते हुए खिताब अपने नाम किया था. इससे पहले 2004 से लेकर 2006 तक लगातार तीन खिताब और 2012 में इंडियन वेल्स मास्टर्स को अपने नाम किया था. वहीं हुआन की कोशिश पहली बार इस खिताब को अपने घर ले जाने पर है. इससे पहले 2013 में हुआन फाइनल तक पहुंचे थे, लेकिन राफेल नडाल के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. हुआन डेल पोत्रो ने कनाडा के मिलोस राओनिच को महज 65 मिनट में 6-2, 6-3 से शिकस्त दी फाइनल में प्रवेश किया .
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर बादामी और चामुंडेश्वरी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे
केंद्रीय कैबिनेट ने 12 साल से कम उम्र की बच्चियों से दुष्कर्म के दोषियों को मौत की सजा देने वाले अध्यादेश को मंजूरी दे दी
चेतन भगत अपने अजीबो-गरीब ट्वीट्स के कारण सोशल मीडिया पर अक्सर ट्रोल होते रहते हैं.
आलोक कुमार ने कहा, ‘फिलहाल, सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार है. यदि निर्णय आशानुरूप नहीं आता है तो संसद द्वारा कानून बनाकर समस्या का समाधान निकाला जाएगा.'
यशवंत सिन्हा के राजनीति से संन्यास लेने के बाद अटकलें थीं कि शत्रुघ्न सिन्हा कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं