भारत की टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा के लिए यह साल बेहद खास रहे हैं. पहले कॉमनवेल्थ गेम्स और फिर सियन गेम्स मे जोरदार प्रदर्शन करके उन्होंने देश में अपने साथ साथ टेबल टेनिस की भी एक नई पहचान बनाई है. मनिका बत्रा को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के चलते इस साल अर्जुन अवॉर्ड देने की सिफारिश की गई है. अपनी ऐतिहासिक उपलब्धियों के लिये अर्जुन पुरस्कार मिलने से मनिका बत्रा खुश तो हैं लेकिन अपने कोच संदीप गुप्ता को द्रोणाचार्य नहीं मिलने से वह निराश भी हैं.
मनिका की देश का दूसरा सर्वोच्च खेल सम्मान मिलने की खुशी तब थोड़ा कम हो गयी जब उनके बचपन के कोच गुप्ता को दूसरी बार द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए नहीं चुना गया.
मनिका अपनी निराश को छुपा भी नहीं रही हैं उनका कहना है, ‘हां, मैं चाहती थी कि उन्हें पुरस्कार मिले लेकिन यह सरकार का फैसला है और हमें इसका सम्मान करना होगा. मैं कड़ी मेहनत करूंगी ताकि अगली बार उन्हें यह पुरस्कार मिले.’ उनकी मां सुशीला ने कहा, ‘यह उसके लिये थोड़ी खुशी थोड़ा गम जैसा मामला है.’
कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड जीतने वाली पहली महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी और एशियाई खेलों की ब्रॉन्ज मेडल विजेता मनिका राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार की दौड़ में भी बनी थीं लेकिन उन्हें अर्जुन अवॉर्ड ही दिया गया.
23 साल की मनिका का कहना है हां मुझे खेल रत्न उम्मीद थी लेकिन अन्य खिलाड़ी भी योग्य थे. यह सही है. मैं इसके लिए अपनी तरफ से अच्छा प्रदर्शन जारी रखूंगी.’ (इनपुट-भाषा)
गाज़ी राशिद को राशिद अफगानी के नाम से भी जाना जाता है. वह जैश का टॉप कमांडर है जिसे IED एक्सपर्ट भी माना जाता है
भारतीय जनता पार्टी (BJP) और शिवसेना के बीच लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सोमवार को सीटों के बंटवारे पर सहमति बन सकती है
सोशल मीडिया यूजर्स ने शमिता को ट्रोल करते हुए लिखा है कि '' शमिता को तो लड़की का शुक्रिया कहना चाहिए कि कोई उनके साथ तस्वीर भी लेना चाहता है''
ISL 2018-19, FC Goa vs Kerala Blasters FC: गेल ने इंग्लैंड के खिलाफ कैरेबियाई टीम में वापसी के तुरंत बाद संन्यास की घोषणा की
पाकिस्तान के अखबारों का कहना है कि जब भारत पाकिस्तान को सीधे पर हमले की धमकी दे रहा है तो इसे बिल्कुल नजर अंदाज नहीं किया जाए, क्योंकि 'उन्मादी' भारतीय नेतृत्व ऐसी कोई भी कोशिश कर सकता है जिससे वह जनता की हमदर्दी हासिल कर सके