कॉमनवेल्थ रेसलिंग चैंपियनशिप के दूसरे दिन भारत की महिला पहलवानों ने अपना पूरा दमखम दिखाया. भारत ने दूसरे दिन नौ गोल्ड, सात सिल्वर और चार ब्रॉन्ज मेडल हासिल किए. भारत की महिला रेसलरों ने सभी दस कैटेगिरी में मेडल हासिल किए. भारत की ओर से 72 किग्रा में किरण ने, 68 किग्रा में दिव्या और 65 किग्रा में रितु मलिक ने गोल्ड हासिल किया.
वहीं 76 किग्रा में पूजा ने और 59 किग्रा में रविता ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया. भारत की ओर से 60 रेसलरों का ग्रुप शुक्रवार को जोहानिसबर्ग पहुंचा था.
#India grabs 9 Gold, 7 Silver in Johannesburg Commonwealth #Wrestling Championship
Read @ANI story | https://t.co/nASgNBjvuf pic.twitter.com/rQ8VJMEuBb— ANI Digital (@ani_digital) December 17, 2017
भारत ने टूर्नामेंट में इस तरह अब तक 19 स्वर्ण, 17 रजत और 4 कांस्य पदक जीत लिए हैं.
इससे पहले टूर्नामेंट के पहले दिन भारत ने ग्रीको रोमन स्टाइल कुश्ती टीम ने सभी 10 कैटेगरी में गोल्ड मेडल पर कब्जा किया. स्वर्ण पदक जीतने वाली पुरुष टीम में हरियाणा के नवीन ने 130 किलोग्राम में, राजेंद्र कुमार ने 55 किलो और मनीष ने 60 किलो में देश के लिए गोल्ड मेडल हासिल किया. इसके अलावा प्रभापल सिंह ने 87 किग्रा में और सोनू ने 130 किलोग्राम में सिल्वर मेडल जीता.
सरोज खान के बयान पर रेणुका चौधरी और नगमा ने भी अपनी बात रखी लेकिन क्या उन्हें खुलकर नहीं बोलना चाहिए?
राजस्थान में सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद, पुलिस ने 378 लोगों को एहतियातन हिरासत में लिया, हरियाणा और गुजरात में भी अतिरिक्त बल तैनात
नेट बैंकिंग के माध्यम से एसबीआई या उससे संबंधित अन्य बैंकों से टिकट बुक कर रहे हैं तो 10 रुपए ट्रांजेक्शन चार्ज के अलावा अन्य टैक्स काटे जाएंगे
उम्मीद की जानी चाहिए कि राजस्थान सरकार और पुलिस ने राम रहीम केस में हिंसा से सबक लिया होगा
उबर सवारी का डाटा ड्राइवर के डाटाबेस में से नहीं हटाता था और यह हमेशा के लिए ड्राइवर के डाटाबेस में ही रह जाता था