live
S M L

Ind vs Aus: कोहली के लिए फिर लकी रहा एडिलेड मैदान, जहां बनाए हैं खास रिकॉर्ड

एडिलेड के मैदान पर विराट कोहली ने साल 2012 में अपना पहला टेस्ट शतक लगाया था

Updated On: Dec 10, 2018 10:45 PM IST

FP Staff

0
Ind vs Aus: कोहली के लिए फिर लकी रहा एडिलेड मैदान, जहां बनाए हैं खास रिकॉर्ड

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट शुरू होने से पहले बयान दिया था कि एडिलेड उनका फेवरेट ग्राउंड है. इस मैदान पर उनके अंदर एक अलग सी जान आ जाती है और वो काफी सकरात्मक क्रिकेट खेलते हैं. विराट का ये बयान एक बार फिर सही साबित हुआ. विराट कोहली को एडिलेड से एक बार फिर बड़ा तोहफा मिला.  एडिलेड के ग्राउंड पर कोहली के बल्ले से ऐसे रिकॉर्ड निकले हैं जो कोहली के लिए एडिलेड का मैदान इतना खास बनाते है.

(FILES) In this file photo taken on September 1, 2018 India's captain Virat Kohli (R) celebrates with teammates after England's Jonny Bairstow is bowled by India's Mohammed Shami first ball, during play on the third day of the fourth Test cricket match between England and India at the Ageas Bowl in Southampton, south-west England. - The inexorable rise of Twenty20 cricket has sparked fears that the Test format is in serious jeopardy -- but the longest form of the game has a powerful advocate in India captain Virat Kohli. (Photo by Glyn KIRK / AFP) / RESTRICTED TO EDITORIAL USE. NO ASSOCIATION WITH DIRECT COMPETITOR OF SPONSOR, PARTNER, OR SUPPLIER OF THE ECB

एडिलेड के मैदान पर विराट कोहली ने साल 2012 में अपना पहला टेस्ट शतक लगाया था. साल 2014 में विराट कोहली ने एडिलेड में ही टेस्ट कप्तानी संभाली थी, और आज वो सबसे तेज 25 टेस्ट मैच जीतने वाले एशियाई कप्तान बन गए हैं.साल 2015 वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने एडिलेड के मैदान पर शतक जड़ा था, ये सेंचुरी उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ लगाया था.साल 2016 में विराट कोहली ने एडिलेड के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 90 रन बनाए थे, जो कि उनका टी20 इंटरनेशनल में सर्वश्रेष्ठ स्कोर है.

यह भी पढ़ें - India vs Australia: कोहली एंड कंपनी ने बना डाला 2003 की उस खास जीत का 'रीमेक'

अब विराट कोहली को एडिलेड के मैदान पर ही बतौर टेस्ट कप्तान रिकॉर्ड तोड़ जीत मिली है. वो ऑस्ट्रेलियाई धरती पर पहला टेस्ट जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान हैं. साथ ही वो ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका में टेस्ट मैच जीतने वाले पहले एशियाई कप्तान हैं. पिछले 72 सालों में भारत तो दूर की बात, एशिया का भी कोई कुप्तान ऑस्ट्रेलिया में सीरीज़ नहीं जीत पाया है. ऐसे में भले ही कमज़ोर दिखने वाली इस ऑस्ट्रेलियाई टीम को अगर कोहली की टीम ने हरा दिया तो कप्तान के लिए ये उनके करियर की सबसे बड़ी जीत होगी. कोहली ने इसकी शुरुआत ऐतिहासिक अंदाज़ में की है

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi