live
S M L

इंडिया ओपन: 13 साल के खिलाड़ी से हारे शरत कमल

सेमीफाइनल में थमा शरत कमल का विजय रथ

Updated On: Feb 19, 2017 12:27 PM IST

Bhasha

0
इंडिया ओपन: 13 साल के खिलाड़ी से हारे शरत कमल

जापान के 13 साल के खिलाड़ी तोमोकाजु हरिमोता ने आईटीटीएफ विश्व टूर इंडिया ओपन टेबल टेनिस टूर्नामेंट में शरत कमल को पुरूष एकल के सेमीफाइनल में हरा दिया.

मौजूदा जूनियर विश्व चैंपियन ने अपने प्रतिद्वंद्वी को 11-7, 5-11, 11-7, 11-13, 11-9, 11-9 से हराया. हालांकि शरत कमल के लिए यह टूर्नामेंट यादगार रहा क्योंकि उन्होंने पहली बार ईटीटीएफ विश्व टूर के सेमीफाइनल में जगह बनाई.

दूसरी तरफ जापानी खिलाड़ी ने अपना शानदार अभियान जारी रखा और वह फाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त दिमित्री ओव्चारोव से भिड़ेगा. हरिमोतो ने टेबल के इर्द गिर्द अपनी तेजी और चपलता से कमल को हैरानी में डाला.

इस युवा खिलाड़ी ने जब चाहा तब विनर जमाए और उनके फोरहैंड की तेजी देखने लायक थी. पहले सेमीफाइनल में ओव्चारोव ने जापान के तीसरी वरीयता प्राप्त कोकी निवा को 8-11, 11-2, 9-11, 12-10, 14-16, 11-2, 11-8 से हराया.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi