live
S M L

चैंपियंस ट्रॉफी 2017: बीसीसीआई जल्द करेगी टीम इंडिया की घोषणा

हमने आईसीसी को घोषणा न करने का कारण बता दिया- बीसीसीआई

Updated On: Apr 27, 2017 10:45 AM IST

FP Staff

0
चैंपियंस ट्रॉफी 2017: बीसीसीआई जल्द करेगी टीम इंडिया की घोषणा

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने संचालन से जुड़े मुद्दों का हवाला देते हुए कहा है कि उन्होंने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 25 अप्रैल तक टीमें  घोषित करने की समय सीमा चूकने का कारण इंटरनेशनल क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को दे दिया है. साथ ही यह भी कह दिया है कि हम जल्दी ही टीम इंडिया की घोषणा कर देंगे.

इंग्लैंड में एक जून से शुरू होने जा रही 8 देशों की चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत को छोड़कर बाकी सभी सात देशों ने अपनी-अपनी टीमों की घोषणा समय सीमा पूरी होने से पहले ही कर दी है. बीसीसीआई अधिकारी ने कहा कि भारत की टीम घोषित नहीं कर पाने के पीछे कई अहम वजह हैं.

इसलिए हो रही थी देरी

दरअसल, फायदे में भागीदारी को लेकर आईसीसी और बीसीसीआई के बीच तनातनी का माहौल था. बुधवार को वर्ल्ड क्रिकेट में बीसीसीआई के प्रभुत्व को बड़ा झटका लगा जब दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड आईसीसी की बोर्ड बैठक के दौरान संचालन ढांचे और राजस्व मॉडल पर हुए मतदान में बुरी तरह हार गया.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi