live
S M L

Asian Games 2018, Hockey: पुरुष टीम का शानदार प्रदर्शन, हासिल की इतिहास की सबसे बड़ी जीत!

भारतीय पुरुष हॉकी ने अपने दूसरे मैच में हॉन्गकॉन्ग को 26-0 से मात दी, 82 साल पहले का रिकॉर्ड तोड़ा

Updated On: Aug 22, 2018 03:15 PM IST

FP Staff

0
Asian Games 2018, Hockey: पुरुष टीम का शानदार प्रदर्शन, हासिल की इतिहास की सबसे बड़ी जीत!

एशियन गेम्स में भारतीय हॉकी के रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन ने फैंस को खुशी मानाने का एक और मौका है. भारत ने 82 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए अब तक की अपनी सबसे बड़ी जीत हासिल की है. भारतीय पुरुष हॉकी ने अपने दूसरे मैच में हॉन्गकॉन्ग को 26-0 से मात दी. भारत ने साल 1932 लॉस एंजेलस के ओलिंपिक में अमेरिका को 24-0 से हराया था, आज 82 साल बाद भारत ने यह रिकॉर्ड तोड़ा है

भारत को मैच में 21पेनल्टी कॉर्नर मिले जिसमें से उन्होंने नौ को गोल में बदला.ओपन प्ले से गोल पर 39 शॉट लिए भारतीय टीम ने गोल पर जिसमें से 17 को उन्होंने गोल में बदला. भारत की ओर से आकाशदीप, रूपिंदर, हरमनप्रीत, और ललित ने अपनी हैट्रिक पूरी की. उनके अलावा चिगलेनसेना, वरूण और सुरिंदर ने भी एक-एक गोल किया.

पहले ही क्वार्टर से अपना दमदार दिखाना शुरू कर दिया. शुरुआत के पांच मिनट में ही भारत 3-0 से आगे थी. इसके बाद तो भारतीय टीम ने लगातार गोल किए. हाफ टाइम तक भारत 14-0 से आगे था. इसके बाद भी भारत ने विराधी टीम पर कोई दया नहीं दिखाई और मैच के अंत तक 26 गोल दाग दिए

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi