इस साल गणतंत्र दिवस पर पद्म श्री से सम्मानित हुए क्रिकेटर गौतम गंभीर का मानना है कि वह अभी और बेहतर इंसान बनना चाहते हैं. वही इस सम्मन से नवाजे गए बाकी खिलाड़ियों ने भी सोशल मीडिया पुर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं.
गौतम गंभीर क्रिकेटर से बेहतर ‘इंसान’ बनना चाहते हैं, सुनील छेत्री राष्ट्रीय टीम की ओर से खेलते हुए बेहतर प्रदर्शन की ‘भूख’ के साथ उतरना चाहते हैं जबकि बजरंग पुनिया ने और उपलब्धियां हासिल करने के लिए सभी की दुआएं मांगी है.
It’s an honour I accept with gratitude. But it’s an honour which also comes with responsibility. I’m living for the day when Gautam Gambhir the human being beats Gautam Gambhir the cricketer. That will be my day, my award to myself. #PadmaAwards2019
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) January 25, 2019
दो बार वर्ल्ड चैंपियन बनने वाली भारतीय टीम के सदस्य रहे गंभीर ने पद्मश्री पुरस्कार के ऐलान के बाद ट्वीट किया, ‘यह ऐसा सम्मान है जिसे मैं आभार के साथ स्वीकार करता हूं. लेकिन यह ऐसा सम्मान है जिसके साथ जिम्मेदारी आती है. मैं उस दिन के लिए जी रहा हूं जब इंसान के रूप में गौतम गंभीर क्रिकेटर गौतम गंभीर को पीछे छोड़ देगा. यह मेरा दिन होगा, यह मेरा स्वयं को पुरस्कार होगा.’
This one is also because of mom, dad,Sonam,Bandu, Lamba, Kunaal and all my friends and family who have stood by me through thick and thin, always pushing me on.
— Sunil Chhetri (@chetrisunil11) January 26, 2019
वहीं राष्ट्रीय फुटबाल टीम के कप्तान छेत्री ने कई ट्वीट करके समर्थन के लिए अपने परिवार और प्रशंसकों को धन्यवाद दिया और संकेत दिए कि फिलहाल उनका अंतरराष्ट्रीय फुटबाल से संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं है.
छेत्री ने लिखा, ‘‘आज मुझे कृतज्ञ होने का एक और कारण मिला। इतने वर्षों तक मुझे टीम के जिन साथियों, कोचों, स्टाफ, मालिशियों, फिजिओ और प्रबंधन के साथ काम करने का मौका मिला, ये सम्मान उनके लिए भी है।’’ भारतीय कप्तान ने ट्वीट किया, ‘यह मेरी मां, पिता, सोनम, बंदू, लांबा, कुणाल और मेरे मित्रों के लिए भी है जो हमेशा मेरे साथ खड़े रहे और मुझे अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया.’ छेत्री ने साथ ही ट्वीट किया कि वह भारत के लिए खेलना जारी रखेंगे.
पद्मश्री अवार्ड मिलना मेरे लिए सौभाग्य की बात है और ये सौभाग्य मुझे आप सभी के प्यार और आशीर्वाद के कारण प्राप्त हो रहा है
आप अपना आशीर्वाद और प्यार युही मुझ पर बनाये रखे ताकि मैं आगे भी आप सबकी उम्मीदों पर खरा उतर सकूजय हिंद pic.twitter.com/xNy518DztL
— Bajrang Punia (@BajrangPunia) January 26, 2019
एशियाई खेलों के चैंपियन बजरंग ने लिखा, ‘प्रतिष्ठित पद्म श्री पुरस्कार से नवाजा जाना सम्मान की बात है. यह आपके (प्रशंसकों के) प्यार और दुआओं के बिना संभव नहीं होता. मुझे दुआएं देते रहें जिससे कि मैं हमेशा आपकी उम्मीदों पर खरा उतरता रहूं.’
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.