हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की मिक्स्ड डबल्स जोड़ी ने मुख्य ड्रॉ में पहले दौर के कड़े मुकाबले में वैंग ची लिन और ली चिया सिन की चीनी ताइपे की जोड़ी को 21-16 19-21 21-14 से हराया. सात्विक और अश्विनी अगले दौर में भी ली यांग और सू या चिंग की चीनी ताइपे की जोड़ी से भिड़ेंगे. दुनिया के छठे नंबर के खिलाड़ी रह चुके कश्यप घुटने की चोट के कारण रियो ओलिंपिक 2016 का सपना टूटने के बाद से ही अपनी चोटों को लेकर काफी परेशान हैं और लय हासिल करने के लिए जूझ रहे हैं.
कश्पय ने ऑस्ट्रिया चैलेंजर जीतकर सत्र की अच्छी शुरुआत की लेकिन उन्हें फिर चोटों का सामना करना पड़ा. उन्होंने कहा, ‘चोटों के कारण पिछले कुछ साल कड़े रहे हैं। इस साल आस्ट्रिया ओपन के बाद मुझे दायें पैर में स्ट्रैस फ्रैक्चर हुआ जिससे उबरने में मुझे दो महीने लगेय इस दौरान मैं लगभग चार टूर्नामेंट में नहीं खेल पाया.’
इस चोट से उबरने के बाद कश्यप थाईलैंड ओपन में खेले लेकिन फिर उनकी पीठ में चोट लग गई जिससे उबरने में लगभग तीन महीने लगे.