live
S M L

Hongkong Open 2018: पहली बाधा को पार करने के लिए सिंधु को बहाना पड़ा पसीना, सायना का सफर थमा

सायना नेहवाल हॉन्‍ग कॉन्‍ग ओपन के पहले राउंड से ही बाहर हो गई हैं

Updated On: Nov 14, 2018 08:21 PM IST

FP Staff

0
Hongkong Open 2018: पहली बाधा को पार करने के लिए सिंधु को बहाना पड़ा पसीना, सायना का सफर थमा

भारत की स्‍टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु सहित किदांबी श्रीकांत और समीर वर्मा ने अपने अपने मुकाबले जीतकर हांगकांग ओपन के अगले दौर में प्रवेश कर लिया है. वहीं सायना नेहवाल और बी साई प्रणीत का सफर थम गया. रियो ओलिंपिक की सिल्‍वर मेडलिस्‍ट सिंधु को हालांकि पहली बाधा को पार करने के लिए काफी पसीना बहाना पड़ा. सिंधु को थाईलैंड की नितचाओन जिंदापोल की चुनौती मिली थी. 1 घंटे 1 मिनट तक चले मुकाबले में भारतीय खिलाड़ी ने 21-15, 13-21, 21-17 से जीत दर्ज की. अगले दौर में सिंधु का सामन साउथ कोरिया की सुंग जी से होगा.

महिला एकल के एक और मुकाबले में सायना को विश्‍व की नंबर दो खिलाड़ी अकाने यामागुची के हाथों हार का सामना करना पड़ा. यामागुची ने 52 मिनट तक चले मुकाबले में सायना को 10- 21, 21-10, 21-19 से हराया.

32 मिनट में दूसरे दौर में पहुंचे श्रीकांत

किदांबी श्रीकांत को दूसरे दौर में पहुंचने में सिर्फ 32 मिनट लगे. उन्‍होंने हॉन्‍ग कॉन्ग के वोंग विंग विंसेंट को सीधे गेमों में 21-11, 21-15 से हराया. समीर ने थाईलैंड के सुपांयु को 40 मिनट में 21-17, 21-14 से हराया. वहीं प्रणीत को तीन गेमों तक चले कड़े मुकाबले में 16-21, 21-11, 21-15 से हरा का सामना करना पड़ा.

महिला जोड़ी भी बाहर

अश्विनी पोनप्‍पा और एन सिक्‍की रेड्डी की भारतीय जोड़ी का भी सफर थम गया है. उन्‍हें जापान की मिसाकी मात्‍सुमोता और थाकाहाशी की जोड़ी ने 21-18, 10 - 21, 8-21 से मात दी. जबकि पुरुष युगल में मनु अत्री और बी सुमित की जोड़ी ने इसारा और जोंगजीत की थाई जोड़ी को हराकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi