live
S M L

Hongkong Open 2018: प्रणय और श्रीकांत होंगे आमने-सामने, कश्‍यप का अभियान खत्‍म

कश्‍यप को इंडोनेशिया के एंथोनी सिनिसुका ने 35 मिनट में बाहर का रास्‍ता दिखाया

Updated On: Nov 15, 2018 03:04 PM IST

FP Staff

0
Hongkong Open 2018: प्रणय और श्रीकांत होंगे आमने-सामने, कश्‍यप का अभियान खत्‍म

भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी पी कश्‍यप का हॉन्‍ग कॉन्‍ग में सफर पहले ही दौर में थम गया है. जबकि एचएस प्रणय ने दूसरे दौर में जगह बना ली है. मेंस सिंगल के अलावा डबल्‍स में भी भारत को बड़ा झटका लगा है. मेंस डबल्‍स में सात्विक रेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी और मिक्‍स्‍ड डबल्‍स में सात्विक और अश्विनी की जोड़ी हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. मेंस सिंगल में कश्‍यप को इंडोनेशिया के एंथोनी सिनिसुका ने 35 मिनट में 21-16, 21-13 के अंतर से हरा दिया. वहीं डबल्‍स में भारतीय मिक्‍स्‍ड जोड़ी को दूसरे दौर में चीनी ताइपे की ली यांग और सू चिंग की जोड़ी ने सीधे गेमों में 21-17, 21-11 से हराया.

अगले दौर में आमने सामने होंगे श्रीकांत और प्रणय

वही प्रणय ने डेनमार्क के आंद्रेस एंटोनेसेन को एक घंटे 6 मिनट तक चले मुकाबले में 21-14, 13-21, 21-19 से हराकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया है, जहां उनका सामना हमवतन किदांबी श्रीकांत से होगा. श्रीकांत ने हॉन्‍ग कॉन्‍ग के वोंग विंग विंसेंट को 32 मिनट में 21-11, 21-15 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया था. गौरतलब है कि जहां पीवी सिंधु ने अगले दौर में प्रवेश कर लिया था, वहीं सायना नेहवाल और बी साई प्रणीत का सफर पहले ही दौर में थम गया. सायना को विश्‍व की नंबर दो खिलाड़ी अकाने यामागुची के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. यामागुची ने 52 मिनट तक चले मुकाबले में सायना को 10- 21, 21-10, 21-19 से हराया. वीमंस डबल्‍स से पहले ही अश्विनी पोनप्‍पा और एन सिक्‍की रेड्डी की जोड़ी बाहर हो गई हैं. उन्‍हें जापान की मिसाकी मात्‍सुमोता और थाकाहाशी की जोड़ी ने 21-18, 10 - 21, 8-21 से उन्‍हें मात दी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi