साल 1980 के ओलिंपिक खेलों में हॉकी टीम को गोल्ड मेडल जिताने वाले दिग्गज हॉकी खिलाड़ी मोहम्मद शाहिद का परिवार सरकार से नाराज है. नाराजगी की वजह है सरकार की वादाखिलाफी. मोहम्मद शाहिद की पत्नी परवीन शाहिद का आरोप है कि सरकार ने अपने वादे पूरे नहीं किए जो शाहिद की मौत के बाद उनके परिवार से किए गए थे. इसमें राज्य और केंद्र दोनों सरकार शामिल हैं. अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने बताया कि वह 20 जुलाई को शाहिद की दूसरी पुण्यतिथि के अगले दिन दिल्ली जाएंगी और शाहिद को मिले सभी अवॉर्ड सरकार को वापस कर देंगी. मोहम्मद शाहिद को सरकार की ओर से पद्म श्री अवॉर्ड, अर्जुन अवॉर्ड और यश भारती सम्मान समेत कई अवॉर्ड दिए गए थे.
Parvin Shahid, wife of deceased Indian hockey player Mohammed Shahid who was a member of the team that won gold medal at the 1980 Olympic Games, says she will go to Delhi on July 21 to return the awards won by his husband as 'the government hasn't fulfilled its promises' pic.twitter.com/drYn3syw9x
— ANI UP (@ANINewsUP) July 17, 2018
He was a Padma Shri,an Olympian gold medalist.But if tournament or stadium can't be named after him, what's point of these medals?It's his 2nd death anniversary on July 20. Ministers came after his death&made big promises,but there's no tournament in his name in Varanasi:P Shahid pic.twitter.com/kIxOFSQXIJ
— ANI UP (@ANINewsUP) July 17, 2018
परवीन ने कहा कि शाहिद के गुजरने के बाद कई मंत्री उनके घर आए और दिलासा दे कर गए. उन्होंने वादा किया था कि शाहिद को भुलाया नहीं जाएगा, उनके नाम पर बनारस में टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं. अब इसी बात से नाराज होकर उन्होंने सभी अवॉर्ड लौटाने का फैसला किया है.
मोहम्मद शाहिद को ड्रिबलिंग में महारत हासिल थी. बनारस के रहने वाले शाहिद ने साल 1980 में हॉकी टीम को गोल्ड मेडल जिताने में अहम भूमिका निभाई थी. साल 2016 मे लंबे समय तक बीमारी से जूझने के बाद उन्होंने दम तोड़ दिया था. शाहिद के बेटे सैफ ने बताया कि उस समय पापा के नाम पर स्टेडियम और टूर्नामेंट कराने जैसे कई वादे किए गए थे. लेकिन अभी तक बनारस में कुछ नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि बनारस से सांसद प्रधानमंत्री मोदी को चिट्ठी भी लिखी गई है. लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. सैफ के मुताबिक, 'हमको तो प्रधानमंत्री से ही उम्मीद है. इसीलिए मैं और मां दिल्ली जाएंगे. उनसे मिलने की कोशिश करेंगे.'
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.