live
S M L

अजलान शाह कप से पहले हॉकी इंडिया ने की नेशनल कैंप के लिए 34 खिलाड़ियों की घोषणा

विश्‍व कप के 18 खिलाड़ियों को बरकरार रखा गया है

Updated On: Feb 16, 2019 03:10 PM IST

FP Staff

0
अजलान शाह कप से पहले हॉकी इंडिया ने की नेशनल कैंप के लिए 34 खिलाड़ियों की घोषणा

अगले माह मलेशिया में सुल्‍तान अजलान शाह कप होने वाला है, जिसकी तैयारियों के लिए 18 फरवरी से बेंगलुरु में शुरू होने वाले नेशनल कैंप के लिए हॉकी इंडिया ने शनिवार को 34 खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है. टूर्नामेंट 23 मार्च से शुरू होगा. हॉकी इंडिया ने महीने भर चलने वाले कैंप के लिए भारतीय टीम में उन सभी 18 खिलाडि़यों को बरकरार रखा है, जिन्‍होंने पिछले माह दिसंबर में हुए विश्‍व कप में हिस्‍सा लिया था. नेशनल कैंप 18 मार्च तक चलेगा. 34 खिलाड़ियों में सुल्‍तान जोहोर कप सिल्‍वर मेडलिस्‍ट भारतीय टीम के शिलानंद लकड़ा, सुमन बेक, मनदीप मोर, यशदीप, विशाल अंतिल और गुरसाहबजीत सिंह को भी शामिल किया गया है. ये खिलाड़ी विश्‍व कप के 34 सदस्‍यीय कैंप का भी हिस्‍सा थे. हॉकी इंडिया के हाई परफॉर्मेंस डायरेक्‍टर डेविड जॉन ने कहा कि 28वें सुल्‍तान अजलान शाह कप के लिए टीम इन 34 खिलाड़ियों में से ही चुनी जाएगी. फरवरी के अंतिम सप्‍ताह ने बेंगलुरु में सलेक्‍शन ट्रायल आयोजित किए जाएंगे. उन्‍होंने कहा कि यह देखकर खुशी हो रही है कि जिन जूनियर खिलाडि़यों को सीनियर कैंप में शामिल किया गया था, उन्‍होंने काफी सुधार दिखाया है और टीम का बेंच स्ट्रेंथ काफी मजबूत है.

गोलकीपर:  पीआर श्रीजेश, सूरज करकेरा, कृष्‍ण बहादुर पाठक डिफेंडर्स: हरमनप्रीत सिंह, गुरिंदर सिंह, वरुण कुमार, कोथाजीत सिंह, सुरेन्‍द्र कुमार, अमित रोहिदास, जरमनप्रीत सिंह, प्रदीप सिंह, सुमल बेक, मनदीप मोर, बीरेन्‍द्र लाकड़ा, रूपिन्‍दर पाल सिंह

मिडफील्‍डर्स: मनप्रीत सिंह, चिंगलेनसाना सिंह कांगुजाम, सुमित, सिमरनजीत सिंह, नीलकांत शर्मा , हार्दिक सिंह, ललित कुमार, विवेक सागर प्रसाद, यशदीप, विशाल अंतिल

फॉरवर्ड: आकाशदीप सिंह, रमनदीप सिंह, गुरजंत सिंह, मनदीप सिंह, दिलप्रीत सिंह, सुमित कुमार, गुरसाहबजीत सिंह‍, शिलानंद लकड़ा, एसवी सुनील

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi