पहली बार भारत को वर्ल्ड लेवल पर एथलेटिक्स में गोल्ड मेडल दिलाने वाली हिमा दास को तो देश ने भले ही अब जाना है लेकिन उनके गांव और आसपास के इलाकों में वह पहले से मशहूर रही हैं. 18 साल की हिमा भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतने का रिकॉर्ड तोड़ने से पहले अपने गांव के आसपास के जगह में मौजूद शराब की दुकानों को तोड़ने का अभियान चला चुकी हैं,
समाचार पत्र टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक हिमा के गांव के लोग ने बताया है कि एक वक्त था जब उनके गांव और आसपास के इलाके में शराब की कई दुकानें थीं. हिमा ने गांव वालों के साथ मिलकर इन दुकानों को तोड़ने का अभियान चलाया और इसे कामयाब भी बनाया.
लोगों ने बताया है कि हिमा कभी भी अपने आसपास की सामाजिक बुराइयों के खिलाफ आवाज उठाने से डरती नहीं हैं. असम के छोटे से गांव ढिंग के लोग हिमा को 'ढिंग एक्सप्रैस' के नाम से बुलाते हैं और हिमा वहां के बच्चों की रोल मॉडल हैं.
हिमा ने अंडर 20 वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 400 मीटर की रेस में गोल्ड मेडल जीत कर इतिहास रचा है. इससे पहले कभी भी कोई भी भारतीय एथलीट ट्रैक के इवेंट में भारत के लिए गोल्ड मेडल हासिल नहीं कर सका है.
घायल युवक की पहचान अजीत पिता शिवशंकर 20 साल के रूप में हुई है. उसे गंभीर हालत में सिवनी मालवा अस्पताल में भर्ती कराया गया
इस तीसरे गठबंधन का भी एक ही नारा है 'मोदी हटाओ' यानी मुद्दा वही जो यूपीए का है
चिदंबरम ने कहा, जेटली जी ने लेफ्टिनेंट जनरल हुड्डा से राष्ट्रीय सुरक्षा पर सलाह देने के आग्रह को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा. पर उन्हें यह भी कहना चाहिए था कि बीजेपी को किसी सलाह की जरूरत नहीं है क्योंकि उसके पास मोदी जी हैं
जहरीली शराब पीने से असम के चाय बागानों में काम करने वाले कम से कम 66 लोगों की मौत हो गई है. अकेले गोलाघाट जिले में 39 लोगों की मौत हुई है
आलिया भट्ट की नकल करते रणबीर कपूर लगते हैं बेहद क्यूट