इंडोनेशिया में शनिवार से एशियाई देशों का महाकुंभ शुरू होने वाला है. इसके लिए स्टेज पूरी तरह से सज चुका है. महामुकाबले का आगाज उद्घाटन समारोह के साथ होगा. भारतीय समयानुसार समारोह शाम साढ़े पांच जकार्ता के जीबीके मेन स्टेडियम में शुरू होगा. जिसमें टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे 45 देशों के हजारों खिलाड़ी शामिल होंगे. इस समारोह को यादगार बनाने के लिए इंडोनेशिया में कई महीनों से इसकी तैयारी लग रही थी. स्टेज के डिजाइन से लेकर परफॉर्मेंस सबको लेकर कुछ अलग तैयारी की गई. स्टेज के डिजाइन से लेकर परफॉर्मेंस सबको लेकर कुछ अलग तैयारी की गई. इंडोनेशिया में शनिवार से एशियाई देशों का महाकुंभ शुरू होने वाला है. इसके लिए स्टेज पूरी तरह से सज चुका है. महामुकाबले का आगाज उद्घाटन समारोह के साथ होगा. भारतीय समयानुसार समारोह शाम साढ़े पांच जकार्ता के जीबीके मेन स्टेडियम में शुरू होगा. उद्घाटन समारोह में इंडोनेशिया से बड़े सिंगर अंगगुन, रेसा, इडो, फातिन, जीएसी, विया आदि बड़े मंच पर परफार्म करेंगे. सेरेमनी स्टेज 120 मीटर लंबा, 30 मीटर चौड़ा और 26 मीटर उंचा हैं, जहां बैकग्राउंड में उंचे पहाड़, यूनिक पौधे और फूलों से इंडोनेशिया की खूबसूरती हो दिखाएगा जाएगा.
डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किया गया जैश का आतंकी शाहनवाज कुलगाम और आकिब पुलवामा का रहने वाला है.
सोशल मीडिया पोस्ट से हुए विवाद के बाद, देहरादून में लगातार कश्मीरी छात्रों पर हमले और डराने धमकाने की खबरें आती रही हैं.
रितेश देशमुख, जॉनी लीवर और अरशद वारसी की सटीक कामिक टाईमिंग, अनिल कपूर और संजय मिश्रा निराश करते हैं
वहीं भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ के अध्यक्ष रनिंदर सिंह ने कहा कि वे अभी भी मामले के समाधान की तलाश में हैं
शशि थरूर यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार पुलवामा हमले से जुड़ी अपनी कोताही से ध्यान भटकाना चाहती है
Aug 18, 2018
और इसी के साथ आज रात की सभी परफॉर्मेंस हो चुकी है. इंडोनेशिया प्रेसीडेंट सभी से मिल रहे हैं और अब रविवार से 45 देशों से आए हजारों खिलाड़ी के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा. देखना दिलचस्प होगा कि कौन किस पर भारी होता है . फर्स्टपोस्ट हिंदी के साथ 18वें एशियन गेम्स का गवाह बनने लिए आपका शुक्रिया, रविवार की सुबह आपसे फिर मिलेंगे. एशियन गेम्स की पल पल की खबरों के साथ.
मशाल स्टेडियम में आ गई है, इंडोनेशिया की पूर्व बैडमिंटन प्लेयर सुसी सुसांती ने एशियन गेम्स की मशाल जलाई.
मशाल स्टेडियम में आ गई है
इस समय पूरा स्टेडियम रायसा की आवाज की खो गया है. स्टेज पर इंडोनेशिया के खूबसूरत संस्कृति के साथ उनकी आवाज के जादू के सबको बांध के रख दिया है.
प्रोटोकॉल सेगमेंट हो चुका है और अब सेरेमनी शुरू हो गई है. इंडोनेशिया के बड़े सिंगर और डांसर्स का ग्रुप आपका इंतजार कर रहा है.
ओलिंपिक काउंसिल ऑफ एशिया का फ्लैग स्टेडियम में आ चुका है. इंडोनेशिया के ओलिंपिक मेडलिस्ट उसे लेकर आए और अब इंडोनेशिया के फ्लैग के पास फहरा दिया गया है.
पासकिब्रा इंडोनेशिया फ्लैग को लेकर स्टेज आए. इसके बाद इंडोनेशिया प्रेसीडेंट में अधिकारिक रूप से खेल शुरू होने की घोषणा कर दी है.
ओलिंपिक काउंसिल ऑफ एशिया के प्रेसीडेंट शेख अहमद अल-फहद अल-अहमद सभी देशों का स्वागत कर रहे हैं
इस समय इंडोनेशिया वालों के लिए गर्व का पल, मेजबान का झंडा फहराया गया और अब इंडोनेशियाई सिंगर तुलुस राष्ट्रगान गा रहे हैं. हर कोई सम्मान में खड़ा है.
परेड खत्म होते ही शुरू हुआ थिरकने का सिलसिला. इस कड़ी में सबसे पहले परफॉर्मेंस देने आ रही है इंडोनेशियाई की जानी पहचानी सिंगर वाया वेलेन.
मेजबान की परेड के बाद इस एशियन गेम्स के शुभंकर स्टेज पर आए. एथलीट्स मार्च खत्म हो चुकी है, लेकिन समारोह में अभी बहुत कुछ बचा है, जो इसे यादगार बनाएगा.
आखिर में इंडोनेशिया स्टेउियम में आया. सफेद आउटफिट्स पर रेड जैकेट पहने जैसे ही मेजबान दल स्टेडियम पहुंचा, इंडोनेशिया के राष्ट्रपति सहित सभी ने खड़े होकर उनका स्वागत किया.
दो कोरियन देश तीन खेलों में एक साथ मैदान पर उतरेंगे. रोइंग, ड्रेगन बोट और बास्केटबॉल में कोरिया की सिर्फ एक टीम देखने को मिलेगी.
श्रीलंका के बाद सीरिया और फिर चाइनीज ताइपे आए. चाइनीत ताइपे से अच्छी टक्कर मिलती है बाकी देशों के खिलाडि़यों को.
पाकिस्तानी दल स्टेडियम में आ चुका है. सफेद आउटफिट्स पर ग्रीन जैकेट पहने हुए दल ने स्टेडियम में एंट्री ली.
6 हजार से अधिक एथलीट आज मार्च कर रहे हैं. और एथलीट मार्च करीब आधा हो चुका है.
साउथ और नॉर्थ कोरियन खिलाडि़यों के लिए यह एक यादगार पल है. क्योंकि वह इस परेड में दो देशों के रूप में नहीं बल्कि एक टीम के रूप में उतरे हैं. खिलाडि़यों के चेहरे पर इसकी खुशी अधिक दिख रही है.
भारत के बाद ईरान किा दल आया और उनकी स्टार शूटर एलाह अहमदी ध्वजवाहक बनी. अहमदी एशियन गेम्स में देश का झंझा थामने वाली ईरान की पहली महिला खिलाड़ी भी बन गई हैं.
भारतीय दल स्टेडियम में आ चुका है, नीरज चोपड़ा दल के ध्वजवाहक हैं. हाथों में तिरंगा लिए सभी खिलाडि़यों के चेहरे पर एक अलग ही जोश दिख रहा है, हिमा दास दल में झूमती हुई नजर आई.
चीन ने अपने बड़े दल के साथ स्टेडियम में एंट्री मारी. सभी देशों के खिलाडि़यों के लिए चाइनीज प्लेयर से हमेशा ही कड़ी चुनौती मिलती है. चीन के बाद हॉन्ग कॉन्ग चाइना आया.
परेड शुरू हो चुकी है और सबसे पहले अफगान दल अपने पारंपरिक कपडो में स्टेडियम में आया.
बच्चों ने एक साथ शानदार परफॉर्मेंस दी, एक साथ ताल से ताल मिलाते नजर आए. परफॉर्मेंस के अंत में बच्चों ने मिलकर इंडोनेशिया का झंडा बनाया. आगे देखते हैं कि और क्या क्या होने वाला है समारोह में.
इंडोनेशिया ने प्रेंसीडेंट जोको वीडोडो ने शानदार एंट्री मारी. बाइक पर उन्होंने स्टंट दिखाते सबके बीच आए.
जकार्ता के जीबीके मेन स्टेडियम में उद्घाटन समारोह शुरू हो चुका है.
सेरेमनी में प्रसिद्ध इंडोनेशियाई गायक अंगीन के साथ रायसा, तुलुस, ईदो कोंडोलॉजिट, पुत्री अयू, फातिन, जीएसी, कामसेन और वाया वेलेन प्रस्तुतियां देंगे.