नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप के आखिरी दिन महिला सिंगल्स में रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा. इस मुकाबले में दोनों नंबर एक खिलाड़ी (Saina Nehwal) और पीवी सिंधु (PV Sindhu) एक-दूसरे के सामने होंगी. शानदार प्रदर्शन के दम पर फाइनल में पहुंच गई हैं.
सेमीफाइनल मुकाबले में उन्होंने अश्मिता चालिहा को 21-10, 21-20 से हराया. वहीं सायना नेहवाल भी इस चैंपियनशिप में सेमीफाइनल तक का सफर तय कर लिया है. उन्होंने क्वार्टर फाइनल में नेहा पंडित को 21-10, 21-10 से हराया. सेमीफाइनल में उनका मुकाबला वैष्णवी भाले से हुआ जिन्हें मात देकर उन्होंने वह फाइनल में पहुंच गई.
सायना ने पिछले साल नागपुर और फिर गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स के गोल्ड मेडल के मैच में सिंधू को हराया था. सिंधू शनिवार को होने वाले फाइनल में इसका बदला चुकता करने की कोशिश करेंगीय पुरुष एकल में दो बार के पूर्व चैंपियन सौरभ वर्मा ने मुंबई के कौशल धर्मामर को 21-14, 21-17 से हराकर पुरुष एकल फाइनल में प्रवेश किया. जिनका सामना जूनियर चैंपियन लक्ष्य सेन से होगी
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
Feb 16, 2019
सायना नेहवाल लगातार दूसरी बार और कुल चौथी बार नेशनल चैंपियन बनी हैं. उन्होंने सिंधु को 21-18, 21-15 से मात दी. सायना ने अपने खिताब को बरकरार रखा है और जीत हासिल की है. लगातार तीसके टूर्नामेंट फाइनल में उन्होंने सिंधु को मात दी
सिंधु के वाइड शॉट से सायना ने गेम पॉइंट हासिल किया लेकिन सिंधु ने एक और अंक हासिल करके सायना को जीत से दूर किया
सायना की अच्छी तकनीक, ड्रॉप शॉट खेलकर वह सिंधु को बैक कोर्ट पर लेकर गई और फिर पॉवरफुल स्मैश खेला, सिंधु को संभलने का मौका नहीं मिला और सायनाअंक गंवा बैठी
स्कोर - सायना -19
सिंधु - 14
सायना अब तक मैच में काफी रफ्तार और पॉवर का खेल दिखा रही हैं, वह सिंधु पर हावी रही हैं और सिंधु को उनका नैचुरल गेम खेलने का मौका नहीं दे रही हैं, सायना ने दूसरे गेम में 17ृ13 की लीड हासिल कर ली है, सिंधु को अब कमबैक करना होगा
शानदार और पॉवरफुल स्मैश जिसका कोई जवाब नहीं था सिंधु के पास और वह अंक गंवा बैठी, सायना अभी भी 14-12 से आगे है
सायना ने सिंधु के स्मैश को अच्छे तरीके से रिटर्न किया लेकिन सिंधु का शॉट आउट गया, दूसरे गेम के ब्रेक के समय भी साय़ना ने 11-9 से लीड हासिल कर ली है. सिंधु को मैच में बने रहने के लिए कमबैक करना होगी
सिंधु अह सायना को मिड कोर्ट से नेट के पास खिला रही हैं ताकी वह गलती करें और सिंधु इसी से दो अंक हासिल करने में कामयाब रही है
स्कोर - सायना -5
सिंधु - 4
सिंधु ने पॉवरफुल स्मैश खेला लेकिन काफी ज्यादा ॉफ साइड था, सायना ने दूसरे गेम की शुरुआत में 3-2 की लीड हासिल कर ली है
गेम पॉइंट हासिल करने के बाद सायना नेहवाल अपने स्मैश के कारण एक अंक गंवा बैठी लेकिन उन्होंने दूसरी बार यह गलती नहीं की आसान शॉट के साथ पहला गेम 21-18 से अपने नाम किया. सायना अब 1-0 की लीड हासिल कर ली है. पहले गेम में सिंधु ने कमबैक की कोशिश की लेकिन अपने मिस जजमेंट के कारण उन्होंने काफी अंक गंवा दिए
सिंधु का अच्छा शॉट, क्रोस कोर्ट पर उन्होंने स्लाइड शॉट खेला सायना शॉट उठा नहीं पाई और और अंक हासिल किया
स्कोर - सायना -17
सिंधु - 18
लाइट की दिक्कत के कारण मैच रुक गया और थोड़ी देर में मैच शुरू होगा, सायना 18-15 से आगे चल रही हैं
सायना के अच्छे जजमेंट के कारम वह लगातार अंक हासिल कर रही हैं, वहीं सिंधु यहीं चूक रही है, अब तक वह पांच से छह बार इसी कारण अंक गंवा चुकी है
सायना की अच्छी तकनीक, सिंधु के स्मैश पर उन्होंने क्रोस कोर्ट खेला और सिंधु को आगे लाईं इसके बाद उन्होंने एक बार फिर क्रोस कोर्ट पर स्मैश खेला सिंधु बैलेंद नहीं कर पाई और चूक गईं
स्कोर - सायना -15
सिंधु - 11
पीवी सिंधु एक बार फिर सायना शॉट जज करने में नाकामयाब रही और इस कारण उन्होंने अब तीन अंको की लीड दे दी है सायना नेहवाल को
स्कोर - सायना -13
सिंधु - 10
सिंधु का शानदार स्मैश, सायना ने लॉन्ग ड्रॉप शॉट, सिंधु बैक लाइन पर गई और क्रोस कोर्ट पर शानदार और पॉवरफुल स्मैश खेला और अंक हासिल किया. पहले गेम के ब्रेक तक सायना 11-10 से लीड कर रही हैं, दोनों के बीच हर अंक के लिए संघर्ष हो रहा है
सिंधु को सायना के शॉट जजमेंट करने में मुस्किल हो रही है, लगातार दो बार एक ही साइड पर वह सायना के शॉट को आउट समझकर चोड़ बैठी और इसी कारण सायना ने बराबरी कर ली
स्कोर - सायना -7
सिंधु - 7
सायना नेहवाल के हाफ स्मैश को इस बार सिंधु ने उठाया और लॉन्ग ड्रॉप शॉट खेला, सायना तेजी नहीं दिखा पाई और एक अंक मिला सिंधु को
स्कोर - सायना -6
सिंधु - 7
सिंधु ने ऑन लाइन पर अच्छा शॉट खेलकर अंक हासिल किया लेकिन इसके बाद सायना ने फिर एक जोरदार स्मैश के साथ के साथ अंक हासिल किया.
स्कोर - सायना -5
सिंधु - 6
शानदार स्मैश, सायना ने दो बार सायना के स्मैश को उटाकर रैली जारी रखी है लेकिन तीसरी बार सायना के जोरदार स्मैश का जवाब नहीं था और महत्तवपूर्ण अंक हासिल किया
मैच की शुरुआत हो चुकी है, सिंधु ने शुरुआती तीन अंक हासिल करके लीड हासिल की है, सायना के दो आउट शॉट के कारण सिंधु को दो अंक हासिल हुए
पीवी सिंधु और सायना नेहवाल मैदान पर उतर चुके हैं और फिलहाल वॉर्म अप कर रहे हैं, थोड़ी देर में मैच की शुरुआत होगी
मौजूदा चैंपियन सायना नेहवाल ने पीवी सिंधु को पिछले साल फाइनल मुकाबले में मात देकर खिताब जीता था, सायना एक बार फिर नेशनल चैंपियन बनना चाहेगी
इससे पहले पुरुष सिंगल्स मुकाबले सौरव ने युवा खिलाड़ी लक्ष्य सेन को 21-18, 21-13 से मात देकर लगातार तीसरी बार यह खिताब अपने नाम किया
महिला सिंगल्स मैच में भारत की दोनों स्टार शटलर सायना नेहवाल और पीवी सिंधु आमने-सामने होगी, दोनों के बीच कड़ा और रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा
नमस्कार, फर्स्टपोस्ट के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है, आज नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप का आखिरी दिन है और सभी वर्गों का फाइनल मुकाबला खेले जाएंगें