लेटेस्ट अपडेट्स 6:भारतीय टीम विजयी गोल दागने में सफल नहीं हो पाई और इसी के साथ भारत ने मेजबान इंग्लैंड के साथ 1-1 से ड्रॉ खेलकर इस टूर्नामेंट में अपना आगाज किया.
लेटेस्ट अपडेट्स 5: 53वें मिनट में इंग्लैंड को पेनल्टी कॉर्नर मिला और इस बार इंग्लैंड इसे भुनाने में कामयाब भी रहा. दरअसल इंग्लैंउ की इस कोशिश को सविता ने रोका, लेकिन इस इस कोशिश गलत रही और इंग्लैंड को शूट करने के लिए एक और मौका मिला, जिस पर वह स्कोर करने में कामयाब रही. जिस पर वह लिली ने गोल दागकर इंग्लैंड को बराबरी पर ला कर खड़ा कर दिया.
लेटेस्ट अपडेट्स 4: रेफरी की बीसल बज गई है. तीसरा क्वार्टर हो चुका है और भारत ने 1-0 की अपनी बढ़त को बनाने रखा है. आने वाले 15 मिनट दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम तीसरे क्वार्टर में भारतीय डिफेंसर्स ने शानदार खेल दिखाया और इंग्लिश अटैक को रोके रखा.
लेटेस्ट अपडेट्स 3: दूसरे क्वार्टर में नेहा के किए गए गोल की बदौलत भारत ने पहले हाफ में ओलिंपिक चैंपियन मेजबान इंग्लैंड पर 1-0 की बढ़त हासिल की ली है. अभी 30 मिनट का खेल और बचा है और यहां भारत की कोशिश भारत के डिफेंस को और अधिक मजबूत करने के साथ ही अपने आक्रामकता को भी बढ़ाना होगा. हालांकि भारत के 8 की तुलना में इंग्लैंड ने 14 बार सर्किल में घुसी है, लेकिन इंग्लैंड की टीम अच्छे तरह से गेंद को फिनिंश नहीं कर पाई.
लेटेस्ट अपडेट्स 2: आखिरकार भारत बढ़त लेने में सफल हो ही गया है. 25वें मिनट में नेहा गोयल ने इस टूर्नामेंट का पहला गोल दागकर भारत को बढ़त दिलाई. इंग्लैंड ने रिव्यू लिया, लेकिन अंपायर का फैसला वहीं रहा और यहां इंग्लैंड ने अपना रेफरल भी गंवा दिया.
लेटेस्ट अपडेट्स 1: पहला क्वार्टर हो चुका है और दोनों ही टीम अपना खाता खोलने में नाकाम रही. मुकाबले के शुरुआती मिनट मे भले ही इंडिया ओलिंपिक चैंपियन पर हावी दिखी, लेकिन बाद में इंग्लैंड ने जल्दी जल्दी पास देने शुरू किए. हालांकि इस बीच इंग्लैंड हाथ आए पेनल्टी कॉर्नर के मौके को भुना नहीं पाई.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
Jul 21, 2018
भारतीय टीम विजयी गोल दागने में सफल नहीं हो पाई और इसी के साथ भारत ने मेजबान इंग्लैंड के साथ 1-1 से ड्रॉ खेलकर इस टूर्नामेंट में अपना आगाज किया.
इंग्लैंड छोटे छोटे पास दे रही है.
आखिरी के तीन मिनट और दोनों टीमें बढ़त हासिल करने की तलाश में.
53वें मिनट में इंग्लैंड को पेनल्टी कॉर्नर मिला और इस बार इंग्लैंड इसे भुनाने में कामयाब भी रहा. दरअसल इंग्लैंउ की इस कोशिश को सविता ने रोका, लेकिन इस इस कोशिश गलत रही और इंग्लैंड को शूट करने के लिए एक और मौका मिला, जिस पर वह स्कोर करने में कामयाब रही. जिस पर वह लिली ने गोल दागकर इंग्लैंड को बराबरी पर ला कर खड़ा कर दिया.
48वें मिनट में इंग्लैंड को एक के बाद एक पेनल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन भारतीय डिफेंडस एक बार फिर हावी रहा है, एक बार फिर इंग्लिश टीम की कोशिश को नाकाम कर दिया. यह इंग्लैंड का छठां पेनल्टी कॉर्नर था, मोनिका को यहां ग्रीन कार्ड मिला. इसके बाद एक और पेनल्टी कॉर्नर का फायदा मिला इंग्लैंड को, जिसे भारत ने बचाया.
चौथा और आखिरी क्वार्टर शुरू हो चुका है.
रेफरी की बीसल बज गई है. तीसरा क्वार्टर हो चुका है और भारत ने 1-0 की अपनी बढ़त को बनाने रखा है. आने वाले 15 मिनट दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम तीसरे क्वार्टर में भारतीय डिफेंसर्स ने शानदार खेल दिखाया और इंग्लिश अटैक को रोके रखा.
सिर्फ एक मिनट बचा हुआ है तीसरे क्वार्टर होने में और भारतीय डिफेंडर्स ने इंग्लिश अटैक को अभी तक पूरे तरह से रोक रखा है.
तीसरे क्वार्टर के शुरुआती मिनट से ही इंग्लिश टीम काफी आक्रामक लग रही है, लेकिन भारत की तरफ से कुछ अच्छा डिफेंस किया गया.
एलेक्स डेसन ने यहां काफी करीबी मौका बना दिया था, वह गोल पोस्ट के काफी करीबी पहुंच गई थी, लेकिन भारतीय डिफेंडर्स और गोलकीपर सविता ने बखूबी बचाव किया.
तीसरा क्वार्टर शुरू हो चुका है.
दूसरे क्वार्टर में नेहा के किए गए गोल की बदौलत भारत ने पहले हाफ में ओलिंपिक चैंपियन मेजबान इंग्लैंड पर 1-0 की बढ़त हासिल की ली है. अभी 30 मिनट का खेल और बचा है और यहां भारत की कोशिश भारत के डिफेंस को और अधिक मजबूत करने के साथ ही अपने आक्रामकता को भी बढ़ाना होगा. हालांकि भारत के 8 की तुलना में इंग्लैंड ने 14 बार सर्किल में घुसी है, लेकिन इंग्लैंड की टीम अच्छे तरह से गेंद को फिनिंश नहीं कर पाई.
आखिरकार भारत बढ़त लेने में सफल हो ही गया है. 25वें मिनट में नेहा गोयल ने इस टूर्नामेंट का पहला गोल दागकर भारत को बढ़त दिलाई. इंग्लैंड ने रिव्यू लिया, लेकिन अंपायर का फैसला वहीं रहा और यहां इंग्लैंड ने अपना रेफरल भी गंवा दिया.
ग्रेस की इस कोशिश को भारतीय गोलकीपर ने नाकाम किया. सविता का बेहतरीन बचान, इंग्लैंड को ये तीसरा पेनल्टी कॉर्नर मिला था.
भारत के रिव्यू लिया था, लेकिन यहां उन्होंने रिव्यू गंवा दिया और 20वें मिनट में इंग्लैंड को एक और पेनल्टी कॉर्नर.
रानी ने इंग्लैंड के डी में गेंद को शानदार उ्रिबल किया, लेकिन अंत में गेंद कब्जे से बाहर चली गई.
डेंसन ने क्रॉस लगाने की कोशिश की, लेकिन यहां गेंद बाहर चली गई.
नमिता टोप्पो आज अपना 150वां इंटरनेशन मुकाबला खेल रही हैं और उनकी कोशिश अपने इस खास मैच को यादगार बनाने की होगी.
दूसरा हाफ शुरू हो चुका है.
पहला क्वार्टर हो चुका है और दोनों ही टीम अपना खाता खोलने में नाकाम रही. मुकाबले के शुरुआती मिनट मे भले ही इंडिया ओलिंपिक चैंपियन पर हावी दिखी, लेकिन बाद में इंग्लैंड ने जल्दी जल्दी पास देने शुरू किए. हालांकि इस बीच इंग्लैंड हाथ आए पेनल्टी कॉर्नर के मौके को भुना नहीं पाई.
पहला क्वार्टर होने के अब बस कुछ ही मिनट बचे हैं और दोनों ही टीम लगातार संघर्ष कर रही है.
7वें मिनट में भारत के पास मौका था, लेकिन हिंच ने बखूबी बचाव किया.
अभी तक गेंद पर ज्यादात कब्जा भारतीय टीम का ही है और यहां इंग्लैंड की टीम गेंद को अपने अधिकार में लेने के के लिए संघर्ष कर रही है.
पहले ही मिनट में इंग्लैंड को पेनल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन एश्ले के फ्लिक को यहां भारतीय डिफेंडर्स ने आसानी से उनकी कोशिश को नाकाम कर दिया.
इंग्लैंड शुरुआती एकादश: हिचं, लौरा, टोमन, टाउनसेंड, एलेक्स, एंश्ले, सोफी, होली, ऐली, लिली, ग्रेस
दोनों टीमें मैदान पर आ गई हैं.राष्ट्रगान शुरू हो चुका है. भारत का राष्ट्रगान बज रहा है.