लेटेस्ट अपडेट्स 7:और यहां स्टीफंस की एक गलती ने हालेप के खाते में चैंपियनशिप अंक जोड़ दिया और इसी के साथ हालेप ने अपने करियर का पहला ग्रैंड स्लैम खिताब भी अपने नाम कर लिया है. 2 घंटे तीन मिनट तक चले इस मुकाबले में हालेप ने स्टीफंस को 3-6, 6-4, 6-1 से हराया.
लेटेस्ट अपडेट्स 6: छठें गेम में ड्यूस, एडवांटेज स्टीफंस ने हासिल किया. हालेप रिटर्न करवाने में असफल रही और यहां हालेप की एक ओर गलती ने उनका इंतजार बढ़ा दिया. स्टीफंस ने तीसरे सेट से यह एक गेम अभी तक अपने नाम किया.
लेटेस्ट अपडेट्स 5:10वें गेम में स्टीफंस ने अंक हासिल करके बढ़त बनाई, स्टीफंस की से असहज गलती और अंक हालेप के खाते में. हालेप को अब बस सेट पॉइन्ट की जरूरत और यहां हालेप ने दूसरा सेट 6-4 से अपने नाम करके फैसला तीसरे सेट में खींच लिया है. तीसरे सेट में दोनों ही खिलाड़ी के पास गलती का कोई मौका नहीं है.
लेटेस्ट अपडेट्स 4: दूसरा सेट 4-4 की बराबरी तक पहुंच गया है. स्टीफंस को अगर यह अहम मुकाबला अपने नाम करना है तो बाकी दोनों गेम उन्हें जीतने होंगे. हालांकि यहां हालेप इतनी आसानी से स्टीफंस को जीतने नहीं देंगी.
लेटेस्ट अपडेट्स 3 : इस एडवांटेज को स्टीफंस ने अंक में भुनाया और 41 मिनट तक चले पहले सेट को 6-3 से जीत लिया. हालांकि पहले सेट में हालेप के 4 असहज गलतियों के मुकाबले स्टीफंस ने 8 असहज गलतियां की, वहीं रिटर्न पॉइन्ट के मामले में स्टीफंस आगे रही.
लेटेस्ट अपडेट्स 2 : सातवां गेम स्टीफंस ने नाम रहा और पहले सेट में उन्होंने 5-2 से बढ़त हासिल कर ली है और पहला सेट जीतने के लिए उन्हें सिर्फ एक गेम जीतने की और जरूरत है. यहां हालेप को अपनी गलतियों का काबू पाना होगा.
लेटेस्ट अपडेट्स 1 : सेट का दूसरा गेम हारने के बाद स्टीफंस ने वापस अपनी गलतियों को दोहराने से बची और लगातार तीन गेम जीतकर हालेप पर दबाव बनाना शुरू कर दिया. स्टीपंस पहले सेट में 4-1 से बढ़त हासिल किए हुए है. हालांकि चौथे गेम में गेम पॉइन्ट हासिल करने में उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा. एक लंबी रैली खेलने के बाद हालेप की सहज गलती ने उनके खाते में गेम पॉइन्ट दे दिया.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
Jun 9, 2018
और यहां स्टीफंस की एक गलती ने हालेप के खाते में चैंपियनशिप अंक जोड़ दिया और इसी के साथ हालेप ने अपने करियर का पहला ग्रैंड स्लैम खिताब भी अपने नाम कर लिया है. 2 घंटे तीन मिनट तक चले इस मुकाबले में हालेप ने स्टीफंस को 3-6, 6-4, 6-1 से हराया.
हालेप अपने पहले ग्रैंड स्लैम से सिर्फ चैंपियनशिप पॉइन्ट दूर है.
15-15 कपर बराबर होने पर हालेप ने जोरदार एस लगाया और बढ़त हासिल की.
छठें गेम में ड्यूस, एडवांटेज स्टीफंस ने हासिल किया. हालेप रिटर्न करवाने में असफल रही और यहां हालेप की एक ओर गलती ने उनका इंतजार बढ़ा दिया. स्टीफंस ने तीसरे सेट से यह एक गेम अभी तक अपने नाम किया.
पहला अंक हालेप के खाते में.
हालेप अपने पहले ग्रैंडस्लैम खिताब से सिर्फ एक गेम दूर है. स्टीफंस यहां काफी निराश दिख रही है. पिछले दो सेटों की तुलना में स्टीफंस अपनी लय से भटक गई और शीर्ष खिलाड़ी उन पर पूरी तरह से हावी होने लगी.
चौथा गेम में ड्यूस, हालेप ने एडवांटेज हासिल किया और शीर्ष खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नेट पर खेलकर गेम अपने नाम किया.
लगातार तीन गेम जीतकर हालेप अपने पहले ग्रैंड स्लैम खिताब से सिर्फ तीन गेम जीत दूर है.
तीसरे सेट के दूसरे गेम में दोनों के बीच हर अंक के लिए कड़ा संघर्ष चल रहा है. दोनों लगभग बराबरी पर चल रही थी लेकिन अंत में हालेप ने लगातार अंक हासिल करके 2-0 की बढ़त हासिल की.
पहला गेम आसानी से हालेप ने अपने नाम कर लिया. गेम की शुरुआत के भले ही हालेप ने गलती कर स्टीफंस को अंक दे दिया था, लेकिन उसके बाद उन्होंने बढ़त बनाने की कोशिश की.
हालेप ने यहां बैकहैंड विनर लगाए और स्कोर 30-30 से बराबर किया. हालेप ने बढ़त हासिल कर ली है. यहां स्टीफंस को ब्रेक पॉइन्ट बचाना होगा.
तीसरे सेट के पहले गेम में हालेप की ओर से असहज गलती और पहला अंक स्टीफंस के खाते में.
और यहां हालेप ने दूसरा सेट 6-4 से अपने नाम करके फैसला तीसरे सेट में खींच लिया है. तीसरे सेट में दोनों ही खिलाड़ी के पास गलती का कोई मौका नहीं है.
10वें गेम में स्टीफंस ने अंक हासिल करके बढ़त बनाई, स्टीफंस की से असहज गलती और अंक हालेप के खाते में. हालेप को अब बस सेट पॉइन्ट की जरूरत.
हालेप ने 5-4 से बढ़त बना ली है. स्टीफंस ने इस गेम में बई गलतियां की, जिसका हर्जाना शायद गेम ही नहीं सेट गंवाकर चुकाना पड़े.
दूसरा सेट 4-4 की बराबरी तक पहुंच गया है. स्टीफंस को अगर यह अहम मुकाबला अपने नाम करना है तो बाकी दोनों गेम उन्हें जीतने होंगे. हालांकि यहां हालेप इतनी आसानी से स्टीफंस को जीतने नहीं देंगी.
स्टीफंस अपना ब्रेक पॉइन्ट बचाने में असफल रही और छठां गेम हालेप के खाते में. दूसरे सेट में हालेप ने 4-2 से बढ़त हासिल कर ली है.
स्टीफंस का बैकहैंड अनफोर्स्ड एरर और अंक गए हालेप के खाते में.
हालेप की बेहतरीन वापसी की. दूसरे सेट में शुरुआत में पिछड़ने के बाद हालेप ने इस गेम को जीतकर 3-2 की बढ़त बना ली है.
चौथा गेम आसानी से हालेप ने अपने नाम किया और इसी के साथ दूसरे सेट का स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया. हालेप वापसी की पूरी कोशिश कर रही है.
दूसरे सेट में दो गेम हारने के बाद हालेप ने तीसरा गेम अपने नाम किया. शीर्ष खिलाड़ी हालेप को अगर अपने करियर का पहला ग्रैंड स्लैम जीतना है तो उन्हें तीसरे गेम की अपनी आक्रामता को बरकरार रखना होगा और हर कीमत में इस गेम को जीतकर मुकाबला तीसरे सेट तक खींचना होगा.
दूसरे सेट में पहले गेम में ड्यूस, स्टीफंस ने एडवांटेज हासिल किया, लेकिन हालेप ने यहां हालेप ने आसानी से गेम हाथ से जाने नहीं दिया. गेम का दूसरा ड्यूस और यहां बेहद चतुराई दिखाते हुए स्टीफंस ने एडवांटेज हासिल किया और गेम पॉइन्ट हासिल करने दूसरे सेट में 1-0 की बढ़त भी हासिल कर ली.
इस एडवांटेज को स्टीफंस ने अंक में भुनाया और 41 मिनट तक चले पहले सेट को 6-3 से जीत लिया. हालांकि पहले सेट में हालेप के 4 असहज गलतियों के मुकाबले स्टीफंस ने 8 असहज गलतियां की, वहीं रिटर्न पॉइन्ट के मामले में स्टीफंस आगे रही.
हालेप ने 40-30 से बढ़त हासिल कर ली थी और यहां उन्हें गेम को अपने नाम करने के लिए ब्रेक पॉइन्ट की जरूरत थी, लेकिन उनकी गलती ने ड्यूस करवा दिया और यहां स्टीफंस ने एडवांटेज हासिल करने में कामयाब रही.
स्टीफंस को एक और गेम का इंतजार करना पड़ेगा. 8वां गेम हालेप के नाम रहा. नवें गेम में भी स्टीफंस ने अहसज गलती कर डाली और स्कोर 15-15 करने का मौका दे दिया.
सातवां गेम स्टीफंस ने नाम रहा और पहले सेट में उन्होंने 5-2 से बढ़त हासिल कर ली है और पहला सेट जीतने के लिए उन्हें सिर्फ एक गेम जीतने की और जरूरत है. यहां हालेप को अपनी गलतियों का काबू पाना होगा.
सेट का दूसरा गेम हारने के बाद स्टीफंस ने वापस अपनी गलतियों को दोहराने से बची और लगातार तीन गेम जीतकर हालेप पर दबाव बनाना शुरू कर दिया. स्टीपंस पहले सेट में 4-1 से बढ़त हासिल किए हुए है. हालांकि चौथे गेम में गेम पॉइन्ट हासिल करने में उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा. एक लंबी रैली खेलने के बाद हालेप की सहज गलती ने उनके खाते में गेम पॉइन्ट दे दिया.
दूसरे गेम में ड्यूस, हालेप ने एडवांटेज हासिल किया और 25 शॉट्स की रैली के बाद इस गेम को अपने नाम करके पहला सेट 1-1 से बराबर किया. स्टीफंस ने यहां खराब रिटर्न कर अपना अंक गंवा दिया.