live
S M L

Highlights, Champions Trophy Hockey, Final, India vs Australia: पेनल्‍टी शूटआउट में ऑस्‍ट्रेलिया बनी चैंपियन

चौथे क्‍वार्टर तक दोनों टीमों के बीच मुकाबला 1-1 से बराबर रहा था

| July 01, 2018, 09:40 PM IST

FP Staff

0

हाइलाइट

Jul 1, 2018

  • 21:39(IST)

    ऑस्‍ट्रेलिया 1- 0 : ऑस्‍ट्रेलिया के जेलेवस्‍की ने मौके को भुनाने में सफल रहे.
    भारत के  सरदार सिंह स्‍ट्राइक पर और यहां वह चूक गए .

    ऑस्‍ट्रेलिया  2- 0 : ऑस्‍ट्रेलिया के डेनियल ने  गोल सफलतापूर्वक दूसरा गोल किया.
    भारत के हरमनप्रीत सिंह बजर बजने से पहले गेंद को लाइन क्रॉस नहीं करवाए. 

    ऑस्‍ट्रेलिया 2 - 1 : ऑस्‍ट्रेलिया के इस मौके को श्रीजेश ने आसानी से नाकाम कर दिया .
    भारत ने मनप्रीत ने पहला गोल करने भारत को उम्‍मीद दिखाई 

    ऑस्‍ट्रेलिया 3-1 : ग्रैम एडवार्डस ने  विजयी गोल दागा .

  • 21:11(IST)

    शूटआउट 1 
    ऑस्‍ट्रेलिया के जेलेवस्‍की ने मौके को भुनाने में सफल रहे.
    भारत के  सरदार सिंह स्‍ट्राइक पर और यहां वह चूक गए .

  • 21:09(IST)

    दोनों टीमों को पांच पांच मौके मिले है और पहले मौके को भुनाने में ऑस्‍ट्रेलिया टीम सफल रही. भारत का पहला शूटआउट* सरदार सिंह स्‍ट्राइक पर और यहां वह चूक गए.

  • 21:05(IST)

    चौथे क्‍वार्टर के अंतिम सेकंड तक कोई भी बढ्त हासिल नहीं कर पाई और नतीजा शूटआउट में पहुंचा. हालांकि 57वें मिनट में भारत के लिए एक और मौका बना था, जब सुनील ऑस्‍ट्रेलियन सर्किल में गोल के पास मौजूद मनप्रीत को पासिंग देना चाहते थे, लेकिन ऑस्‍ट्रेलियन डिफेंस ने उनकी कोशिश को बेकार कर दिया .

  • 21:01(IST)

    आखिरी के 30 सेकंड बचे हैं और दोनों टीमें बराबरी पर

  • 20:59(IST)

    आखिरी के तीन मिनट बचे हैं, अब देख्‍ना दिलचस्‍प होगा कि यह मुकाबला क्‍या शूटआउट की ओर जाएगा या बचे हुए समय में ही विजेता टीम मिल जाएगी .

  • 20:57(IST)

    54वें मिनट में भारत के लिए मौका बना था, दिनप्रीत सिंह ने अपने बैक के साथ गोल के लिए शॉट लगाया, लेकिन ऑस्‍ट्रेलियाई गोलकीपर गेंद को रोकने के लिए बिल्‍कुल सहीं जगह खड़े थे.

  • 20:55(IST)

    करीब सात मिनट का खेल बचा है और इन सात मिनट में भी अगर कोई टीम बढ़त नहीं ले पाई तो मुकाबला शूटआउट की तरफ जा सकता है .

  • 20:48(IST)

    चौथा, आखिरी और निर्णायक क्‍वार्टर शुरू हो चुका है. इस क्‍वार्टर में किसी भी टीम को बढ़त हासिल करनी ही होगी..

  • 20:47(IST)

    तीसरा क्‍वार्टर हो चुका है और इस क्‍वार्टर में भारत स्‍कोर बराबर करने में सफल रही. 43वें मिनट में विवेक प्रसाद ने गोल करके स्‍कोर बराबर किया. इस खिताबी मुकाबले में जीत हासिल करने के लिए टीम को बढ्त बनानी ही होगी, जिस कारण दोनों टीमों पर दवाब भी होगा.

  • 20:43(IST)

    आखिरकार काफी अटैक के बाद भारत स्‍कोर बराबर करने में सफल हो ही गई. 43वें मिनट में विवेक सागर ने गेंद को नेट के अंदर पहुंचाकर स्‍कोर 1-1 से बराबर कर दिया.

  • 20:41(IST)

    भारत ने अपना रैफरल गंवाया.

  • 20:39(IST)

    37वें मिनट में भारत के पास मौका थख्‍ मनदीप सिंह‍ ने शॉट लगाया और इस समय भारत पोस्‍ट के करीब था, काफी करीब. भारत ने रैफरल के लिए बोला.

  • 20:29(IST)

    33वें मिनट में भारत को पेनल्‍टी कॉर्नर मिला, लेकिन इस मौके को भुना नहीं पाई. ऑस्‍ट्रेलियाई रनर्स के दबाव के कारण भारत ने मिडिल पर गेंद से अधिकार गंवाया.

  • 20:22(IST)

    तीसरा क्‍वार्टर शुरू हो चुका है.

  • 20:15(IST)

    दूसरा क्‍वार्टर हो चुका है और इस क्‍वार्टर के ऑस्‍ट्रेलिया ने गोलकर भारत पर 1 0  की बढ़त हासिल की. 24वें मिनट में गोवर्स ने गोल किया. हाफ टाइम के खेल तक ऑस्‍ट्रेलिया ने अपनी इस बढ़त को बनाए रखा. भारत ने स्‍कोर बराबर करने के लिए कई कोशिश की, लेकिन ऑस्‍ट्रेलियाई डिफेंस को तोड़ नहीं पाई .

  • 20:09(IST)

    दोनों टीमें लगातार अटैक करती रही और 24वें मिनट में ऑस्‍ट्रेलिया को पेनल्‍टी कॉर्नर मिला पेनल्‍टी कॉर्नर का फायदा उठाते हुए गोवर्स ने बीच में पावरफुल ड्रेग फ्लिक कर गोल दागकर 1-0 की बढ़त  दिला दी. भारतीय गोलकीपर श्रीजेश के पास इस गेंद को रोकने के लिए कोई मौका नहीं था.

  • 20:07(IST)

    दोनों टीमें लगातार अटैक करती रही और 24वें मिनट में ऑस्‍ट्रेलिया को पेनल्‍टी कॉर्नर मिला.

  • 20:02(IST)

    18वें मिनट में भारत को पेनल्‍टी कॉर्नर मिला और हरमनप्रीत ने ड्रेग फ्लिक किया, जिसे हायवाई ने पहले ही रोक दिया;

  • 19:58(IST)

    दूसरा हाफ शुरू हो चुका है .

  • 19:57(IST)

    पहला क्‍वार्टर हो चुका है और भारत ने इस क्‍वार्टर में लगातर अटैक किए. जहां सुरेन्‍द्र कुमार के शुरुआती मिनट में कुछ अच्‍छे बचाव किए तो 13वें मिनट में भारत एक  बड़े मौके पर चूक भी गया, जब सुरेन्‍द्र ने सर्किल में दिलप्रीत को पासिंग दी और फिर दिलप्रीत ने सीवी सुनीज को पासिंग देकर मौका बना दिया, लेकिन टेलर ने यहां शानदार बचाव किया .

  • 19:53(IST)

    पहला क्‍वार्टर होने में कुछ मिनट बचे हैं, भारत लगातार अटैक कर रहा है. क्‍या भारत बढ़त हासिल कर पाएगा.

  • 19:49(IST)

    8वें मिनट में भारत को एक और पेनल्‍टी कॉर्नर मिला, मनदीप सिंह और वरूण कुमार की जोड़ी ने मौका बनाया, लेकिन शॉट गोल पोस्‍ट के थोड़ा बाहर चला गया.

  • 19:46(IST)

    7वें मिनट में  भारत को पेनन्‍टी कॉर्नर मिला. लेकिन होवार्ड के डिफेंसिव शॉट ने भारत को इस मौके का फायदा उठाने नहीं दिया.

  • 19:44(IST)

    5वें मिनट में एक बार फिर सुरेन्‍द्र कुमार का बेहतरीन डिफेंस देखने का मिला.

  • 19:42(IST)

    तीसरे मिनट में ऑस्‍ट्रेलिया गेंद के साथ भारतीय खेमे के अंदर लक्ष्‍य के काफी करीब पहुंच गई है, जिसे सुरेन्‍द्र कुमार के बेहतरीन बचाव किया.

  • 19:37(IST)

    मुकाबला शुरू हो चुका है.

  • 19:32(IST)

    दोनों टीमें मैदान पर पहुंच चुकी हैं, राष्‍ट्रगान होने वाला है .

  • 19:09(IST)
  • 19:08(IST)

    ऑस्‍ट्रेलिया शुरुआती एकादश: टॉम क्रेग, एडडाई, जेक,  टिम होवार्ड, जेलेवास्‍की, मैथ्‍यू, डेनियल, ट्रेंट, टिम ब्रांड,जेरेमी .

Highlights, Champions Trophy Hockey, Final,  India vs Australia: पेनल्‍टी शूटआउट में ऑस्‍ट्रेलिया बनी चैंपियन

लेटेस्‍ट अपडेट्स 5 :ऑस्‍ट्रेलिया 1- 0 : ऑस्‍ट्रेलिया के जेलेवस्‍की ने मौके को भुनाने में सफल रहे. भारत के  सरदार सिंह स्‍ट्राइक पर और यहां वह चूक गए .

ऑस्‍ट्रेलिया  2- 0 : ऑस्‍ट्रेलिया के डेनियल ने  गोल सफलतापूर्वक दूसरा गोल किया. भारत के हरमनप्रीत सिंह बजर बजने से पहले गेंद को लाइन क्रॉस नहीं करवाए.

ऑस्‍ट्रेलिया 2 - 1 : ऑस्‍ट्रेलिया के इस मौके को श्रीजेश ने आसानी से नाकाम कर दिया . भारत ने मनप्रीत ने पहला गोल करने भारत को उम्‍मीद दिखाई.

ऑस्‍ट्रेलिया 3-1 : ग्रैम एडवार्डस ने  विजयी गोल दागा .

लेटेस्‍ट अपडेट्स 4 :चौथे क्‍वार्टर के अंतिम सेकंड तक कोई भी बढ्त हासिल नहीं कर पाई और नतीजा शूटआउट में पहुंचा. हालांकि 57वें मिनट में भारत के लिए एक और मौका बना था, जब सुनील ऑस्‍ट्रेलियन सर्किल में गोल के पास मौजूद मनप्रीत को पासिंग देना चाहते थे, लेकिन ऑस्‍ट्रेलियन डिफेंस ने उनकी कोशिश को बेकार कर दिया

लेटेस्‍ट अपडेट्स 3 : तीसरा क्‍वार्टर हो चुका है और इस क्‍वार्टर में भारत स्‍कोर बराबर करने में सफल रही. 43वें मिनट में विवेक प्रसाद ने गोल करके स्‍कोर बराबर किया. इस खिताबी मुकाबले में जीत हासिल करने के लिए टीम को बढ्त बनानी ही होगी, जिस कारण दोनों टीमों पर दवाब भी होगा

लेटेस्‍ट अपडेट्स 2 : दूसरा क्‍वार्टर हो चुका है और इस क्‍वार्टर के ऑस्‍ट्रेलिया ने गोलकर भारत पर 1 0  की बढ़त हासिल की. 24वें मिनट में गोवर्स ने गोल किया. हाफ टाइम के खेल तक ऑस्‍ट्रेलिया ने अपनी इस बढ़त को बनाए रखा. भारत ने स्‍कोर बराबर करने के लिए कई कोशिश की, लेकिन ऑस्‍ट्रेलियाई डिफेंस को तोड़ नहीं पाई

लेटेस्‍ट अपडेट्स 1 : पहला क्‍वार्टर हो चुका है और भारत ने इस क्‍वार्टर में लगातर अटैक किए. जहां सुरेन्‍द्र कुमार के शुरुआती मिनट में कुछ अच्‍छे बचाव किए तो 13वें मिनट में भारत एक  बड़े मौके पर चूक भी गया, जब सुरेन्‍द्र ने सर्किल में दिलप्रीत को पासिंग दी और फिर दिलप्रीत ने सीवी सुनीज को पासिंग देकर मौका बना दिया, लेकिन टेलर ने यहां शानदार बचाव किया .

 

0

अन्य बड़ी खबरें

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi