live
S M L

बारात का स्‍वागत करने के लिए पहले आएंगे दुल्‍हन सायना के मेहमान!

सायना और कश्‍यप 16 दिसंबर को हैदराबाद में एक-दूसरे का हाथ थामेंगे.

Updated On: Dec 01, 2018 12:54 PM IST

FP Staff

0
बारात का स्‍वागत करने के लिए पहले आएंगे दुल्‍हन सायना के मेहमान!

इस माह भारत की बैडमिंटन स्‍टार सायना नेहवाल पारुपल्‍ली कश्‍यप के साथ विवाह बंधन में बंधने वाली हैं. दोनों हैदराबाद में 16 दिसंबर को एक दूसरे का हाथ थामेंगें और इसके लिए इस स्‍टार जोड़ी ने मेहमानों को न्‍यौता देना भी शुरू कर दिया है और दोनों परिवारों की ओर से शादी की तैयारियां जोरो शोरों से चल रही है.

इस बीच इनकी शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कार्ड दो तरह के हैं. एक लड़की वालों का और एक लड़के वालों की तरफ से, जहां लड़की वालों के मेहमान बारात का स्‍वागत करने के लिए दुल्‍हे  के मेहमानों से पहले पहुंचेंगे.

View this post on Instagram

A post shared by Saina HarvirSingh Nehwal_fp(@s.nehwal) on

 

दुल्‍हन  के पारिवार की तरफ से शाम साढ़े छह बजे का समय दिया गया है, जबकि दुल्‍हे की तरफ से शाम सात बजे का समय दिया गया.

View this post on Instagram

A post shared by Saina HarvirSingh Nehwal_fp (@s.nehwal) on

गौरतलब है कि सायना ने शादी का खुलासा करने के बाद कहा कि कि दिसंबर में व्‍यस्‍त कार्यक्रम के चलते 16 दिसंबर इस आयोजन में ही सही दिन है. 20 दिसंबर से प्रीमियर बैडमिंटन लीग की शुरुआत हो जाएगी और उसके बाद 2020 टोक्‍यो ओलिंपिक के क्‍वालीफायर्स शुरू हो जाएंगे. सायना और कश्‍यप पहली बार 2005 में गोपीचंद की एकेडमी में ट्रेनिंग करते हुए मिले थे और यही से उनकी दोस्‍ती शुरू किया और धीरे धीरे प्‍यार में बदली और अब वह अपने रिश्‍ते को एक नाम देने जा रहे हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi