भारतीय निशानेबाज हीना सिद्धू को उम्मीद हैं कि वह पिछले एशियाई खेलों के निराशाजनक प्रदर्शन से उबरते हुए आगामी खेलों में गोल्ड मेडल जीतेंगी.
आगामी एशियाई खेलों का आयोजन इंडोनेशिया में 18 अगस्त से दो सितंबर तक होगा. हीना ने कहा, ‘मेरे मेडल और प्रदर्शन में सुधार करने का यह एक और मौका है. मैं पिछले एशियाई खेलों में टीम स्पर्धा में दो ब्रॉन्ज मेडल जीती थी. मैं अपने प्रदर्शन में सुधार करूंगी और शायद गोल्ड भी जीत सकती हूं.’
विश्व रैंकिंग की पूर्व नंबर एक 28 वर्षीय इस खिलाड़ी ने टीम की विदाई समारोह में कहा कि यह जरूरी नहीं प्रदर्शन में सुधार करने के बाद भी वह मेडल जीते.
उन्होंने कहा, ‘मैं मेडल की गारंटी नहीं दे सकती. मेडल कई बातों पर निर्भर करता है. यह एक तुलनात्मक प्रकार की चीज है जो एक प्रदर्शन के अंत में पता चलता है. मैं अच्छा प्रदर्शन कर अपने स्कोर को सुधारना चाहती हूं.’ हीना एशियाई खेलों में 10 मीटर एअर पिस्टल इवेंट में भाग लेगी लेकिन इन खेलों के बाद वह कोरिया में विश्व चैंपियनशिप में 25 मीटर स्पर्धा में भी भाग लेंगी. इस निशानेबाज को उम्मीद है कि भारतीय खिलाड़ी पिछली बार से अच्छा प्रदर्शन करेंगे.
उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है इसमें सुधार आएगा. मैंने उनके साथ अभ्यास किया है और हमें पता है पिछली बार क्या गलती हुई थी. कुल मिलाकर इस बार हमारी टीम काफी अच्छी है और स्कोर बेहतर होगा. पिछले एशियाई खेलों में भारत ने एक गोल्ड (जीतू राय), एक सिल्वर और सात ब्रॉन्ज मेडल जीते थे.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.