live
S M L

अपने हक का इनाम मांगा तो शूटर मनु भाकर को लगाई खेल मंत्री ने फटकार!

दो करोड़ रुपए के इनाम का वादा जब मनु भाकर ने याद दिलाया तो हरियाणा के मंत्री अनिल विज का 'शर्मनाक' जवाब

Updated On: Jan 05, 2019 11:54 AM IST

FP Staff

0
अपने हक का इनाम मांगा तो  शूटर मनु भाकर को लगाई खेल मंत्री ने फटकार!

महज 16 साल की उम्र में शूटिंग की दुनिया में नाम रोशन करने वाली पिस्टल शूटर मनु भाकर और हरयाणा सरकार के खेल मंत्री अनिल विज के बीच की बहस अब और बढ़ गई है. मनु भाकर के खुद को दो करोड़ रुपए का इनाम घोषित करने के बावजूद ना दिए जाने पर हरियाणा सरकार की खिंचाई किए जाने के बाद अनिल विज ने इसका जवाब दिया है,

विज ने ट्टविर पर मनु भाकर पर अनुशासनहीनता का आरोप लगाते हुए तंजभरा जवाब दिया है. मनु भाकर ने ट्वीट कर आरोप लगाया था कि विज ने उन्हें यूथ ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतने पर जो दो करोड़ रुपए के इनाम का ऐलान किया था उसका क्या हुआ? ‘क्या वह भी एक जुमला था?'

 

मनु के इस ट्वीट से बौखलाए अनिल विज ने जवाब दिया है उनका दो करोड़ रुपए का इनाम जरूर मिलेगा लेकिन उनके ट्वीट की भाषा बेहद तंजभरी है. उन्होंने लिखा है कि मनु भाकर को सार्वजनिक तौर पर इस विवाद को खड़ा करके राज्य सरकार को अपमानित करने से पहले खेल विभाग से बात करनी चाहिए थी.

 

इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट करते हुए मुन भाकर पर अनुशासनहीन होने का आरोप लगाया है. इस ट्वीट की भाषा से लगता है कि जैसे वह उन्हें डांट लगाई जा रही हो.

 

अनिल विज ने अपनी ट्वीट में लिखा है, ‘खिलाड़ियों में अनुशासन की भावना होनी चाहिए. मनु भाकर को इस विवाद के लिए माफी मांगनी चाहिए. उन्हें अभी बहुत लंबा खेलना है इसलिए अपने खेल पर फोकस करना चाहिए.’

 

अनिल विज के इस ट्वीट के बाद मनु भाकर ने भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. एएनआई से उन्होंने कहा है कि , ‘शुरुआत में यह नाम 10 लाख रुपए का था, अनिल विज ने इसे दो करोड़ रुपए का बना दिया, बाद इसे एक करोड़ रुपए का कर दिया गया. मैने उसी हिसाब से अपने इवनेस्टमेंट की योजना बना ली. यह अच्छी बात है कि अब उन्होंने इस फिर से दो करोड़ रुपए का कर दिया है.

हरियाणा सरकार के साथ मनु भाकर के इस विवाद में इंडयिन ओलिंपिक ऐसोसिएशन के अध्यक्ष नरिंद्र बत्रा भी कूद पड़े हैं. बत्रा ने भी सोशल मीडिय के जरिए अपना बयान जारी कर मनु भाकर को, अनिल विज के वादे के मुताबिक दो करोड़ रुपए देने की गुजारिश की है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi