महज 16 साल की उम्र में शूटिंग की दुनिया में नाम रोशन करने वाली पिस्टल शूटर मनु भाकर और हरयाणा सरकार के खेल मंत्री अनिल विज के बीच की बहस अब और बढ़ गई है. मनु भाकर के खुद को दो करोड़ रुपए का इनाम घोषित करने के बावजूद ना दिए जाने पर हरियाणा सरकार की खिंचाई किए जाने के बाद अनिल विज ने इसका जवाब दिया है,
विज ने ट्टविर पर मनु भाकर पर अनुशासनहीनता का आरोप लगाते हुए तंजभरा जवाब दिया है. मनु भाकर ने ट्वीट कर आरोप लगाया था कि विज ने उन्हें यूथ ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतने पर जो दो करोड़ रुपए के इनाम का ऐलान किया था उसका क्या हुआ? ‘क्या वह भी एक जुमला था?'
Sir Please confirm if it is correct... Or just Jumla... @anilvijminister pic.twitter.com/AtxpLKBSYV
— Manu Bhaker (@realmanubhaker) January 4, 2019
मनु के इस ट्वीट से बौखलाए अनिल विज ने जवाब दिया है उनका दो करोड़ रुपए का इनाम जरूर मिलेगा लेकिन उनके ट्वीट की भाषा बेहद तंजभरी है. उन्होंने लिखा है कि मनु भाकर को सार्वजनिक तौर पर इस विवाद को खड़ा करके राज्य सरकार को अपमानित करने से पहले खेल विभाग से बात करनी चाहिए थी.
Manu Bhaker should have first confirmed it from the Sports Deptt. before going to public domain. It is disgusting to denounce a State Govt which is giving highest awards in the Country. Bhaker will will will get 2 crores as tweated by me and as per notification at that time.
— ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) January 5, 2019
इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट करते हुए मुन भाकर पर अनुशासनहीन होने का आरोप लगाया है. इस ट्वीट की भाषा से लगता है कि जैसे वह उन्हें डांट लगाई जा रही हो.
There should be some sense of decipline in players. Bhaker should feel sorry for creating this controversy. She has a long way to go. She should focus on her game only.
— ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) January 5, 2019
अनिल विज ने अपनी ट्वीट में लिखा है, ‘खिलाड़ियों में अनुशासन की भावना होनी चाहिए. मनु भाकर को इस विवाद के लिए माफी मांगनी चाहिए. उन्हें अभी बहुत लंबा खेलना है इसलिए अपने खेल पर फोकस करना चाहिए.’
Shooter Manu Bhaker on Haryana Min Anil Vij’s tweet:Initially it was 10 lakh, then he (Anil Vij) made it 2 cr,I had made plans what investments I'm going to make for practice,I felt weird when they reduced it by 1 crore,It's a really good thing now that he has made it 2 cr again. pic.twitter.com/euV5ae0Rpo
— ANI (@ANI) January 5, 2019
अनिल विज के इस ट्वीट के बाद मनु भाकर ने भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. एएनआई से उन्होंने कहा है कि , ‘शुरुआत में यह नाम 10 लाख रुपए का था, अनिल विज ने इसे दो करोड़ रुपए का बना दिया, बाद इसे एक करोड़ रुपए का कर दिया गया. मैने उसी हिसाब से अपने इवनेस्टमेंट की योजना बना ली. यह अच्छी बात है कि अब उन्होंने इस फिर से दो करोड़ रुपए का कर दिया है.
हरियाणा सरकार के साथ मनु भाकर के इस विवाद में इंडयिन ओलिंपिक ऐसोसिएशन के अध्यक्ष नरिंद्र बत्रा भी कूद पड़े हैं. बत्रा ने भी सोशल मीडिय के जरिए अपना बयान जारी कर मनु भाकर को, अनिल विज के वादे के मुताबिक दो करोड़ रुपए देने की गुजारिश की है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.