आईसीसी महिला वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 171 रन की धमाकेदार पारी खेलने वाली क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर को पंजाब पुलिस में डीएसपी पद पर नियुक्त करने के लिये राज्य सरकार ने प्रक्रिया शुरू कर दी है.
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि हरमनप्रीत ने मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह से मुलाकात की जिन्होंने पुलिस महानिदेशक(डीजीपी) सुरेश अरोड़ा को इस क्रिकेटर को पुलिस उपाधीक्षक ( डीएसपी ) पद नियुक्त करने के लिये जरूरी औपचारिकताएं पूरी करने के लिए कहा. हरमनप्रीत कौर को सीएम अमरिंदर सिंह ने 5 लाख रु. का चेक भी दिया.
It was my childhood dream to join Punjab Police: #HarmanPreetKaur #ICCWomensWorldCup2017
Read @ANI_news story -> https://t.co/26WmHprXvo pic.twitter.com/avx588XV5Q
— ANI Digital (@ani_digital) August 2, 2017
हरमनप्रीत कौर अभी रेलवे में काम कर रही हैं और अब पंजाब सरकार इस युवा महिला खिलाड़ी को पंजाब में चाहती है. मुख्यमंत्री ने हरमनप्रीत को आश्वासन दिया कि वो रोजगार बांड में छूट देने के मसले को रेल मंत्रालय के पास रखेंगे ताकि वो जल्द से जल्द पंजाब पुलिस से जुड़ सकें, डीजीपी अरोड़ा ने कहा कि इस क्रिकेटर के पुलिस बल में शामिल होने के बाद वे पुलिस विभाग की एक क्रिकेट टीम गठित करेंगे.
स्टार महिला क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से मिली. उन्होंने कहा, ‘ये मेरे लिए बहुत गर्व की बात है और मैं इस समय बहुत भाग्यशाली महसूस कर रही हूं.’ महिला वर्ल्ड कप के फाइनल में इंग्लैंड के हाथों मिली 9 रनों की हार को लेकर हरमनप्रीत ने कहा कि, ‘दुर्भाग्यवश हम फाइनल में हार गए, लेकिन आने वाले दिनों में हम अपने प्रदर्शन को सुधारें.
आलोक कुमार ने कहा, ‘फिलहाल, सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार है. यदि निर्णय आशानुरूप नहीं आता है तो संसद द्वारा कानून बनाकर समस्या का समाधान निकाला जाएगा.'
यशवंत सिन्हा के राजनीति से संन्यास लेने के बाद अटकलें थीं कि शत्रुघ्न सिन्हा कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं
कर्नाटक में 12 मई को चुनाव होने हैं जिनके नतीजे 15 को आएंगे
पीएनबी की योजना दुनिया के अन्य देशों की अदालतों में भी गुहार लगाने की है
रायबरेली दौरे पर गए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की रैली के दौरान शॉर्ट-सर्किट की वजह से मंच के पास आग लग गई. हालांकि जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया