live
S M L

हॉल ऑफ फेम ओपन : रामकुमार रामनाथन सेमीफाइनल में, लिएंडर पेस हुए बाहर

रामकुमार ने कनाडा के वासेक पोसपिसिल को सीधे सेटों में हराया और पहली बार एटीपी सेमीफाइनल में प्रवेश किया

Updated On: Jul 21, 2018 10:56 AM IST

FP Staff

0
हॉल ऑफ फेम ओपन : रामकुमार रामनाथन सेमीफाइनल में, लिएंडर पेस हुए बाहर

पूरे ग्रासकोर्ट और क्लेकोर्ट सत्र से बाहर रहे भारत के अनुभवी टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने गुरुवार को प्रतिस्पर्धी टेनिस में वापसी करते हुए अमेरिका के जैमी सेरेतानी के साथ न्यूपोर्ट में एटीपी हॉल ऑफ फेम ओपन में पहला मैच जीता. लेकिन अगले दिन ही वह डबल्स क्वार्टर फाइनल में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए. जबकि भारत के रामकुमार रामानाथन ने कनाडा के वासेक पोसपिसिल को सीधे सेटों में हराकर पहली बार एटीपी सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया.

चेन्नई के 23 बरस के रामानाथन ने एक घंटे, 18 मिनट तक चले मुकाबले में वासेक पोसपिसिल को 7-5, 6-2 से हराया. अब उनका सामना अमेरिका के टिम स्मिजेक से होगा. पिछले साल दुनिया के आठवें नंबर के खिलाड़ी डोमिनिक थिएम को हराने वाले रामानाथन ने पांच ऐस लगाए और तीन ब्रेक प्वाइंट बनाए.

पेस और अमेरिका के उनके जोड़ीदार जैमी सेरेतानी को जीवन नेदुंचेझियन और आस्टिन क्राइसेक ने 6-3, 7-6 से हराया. अब जीवन और आस्टिन का सामना स्पेन के मार्सेलो अरेवालो और मैक्सिको के मिगुल एंजेल रेयेस वारेला की चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी से होगा.

दिविज शरण और उनके जोड़ीदार जैकसन विथ्रो ने ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू एबडेन और उक्रेन के सर्जेइ स्टाखोवस्की को 7-6, 6-3 से मात दी. अब उनका सामना न्यूजीलैंड के अर्टेम सिटाक और इजरायल के जोनाथन एलरिच से होगा. अर्टेम और जोनाथन ने भारत के पूरव राजा और ब्रिटेन के केन स्कुपस्की को 4-6, 6-3, 10-8 से मात दी.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi