भारत के रोहन बोपन्ना ने कनाडा की गैब्रियला डाबरोवस्की के साथ फ्रेंच ओपन मिक्स्ड डबल्स खिताब जीता. यह उनका पहला ग्रेंड स्लैम खिताब था
24 साल के किदांबी श्रीकांत ने बैडमिंटन में नया रिकॉर्ड कायम किया. चार सुपर सीरीज खिताब जीते जबकि एक टूर्नामेंट में वह उप विजेता रहे. एक सीजन में चार सुपर सीरीज जीतने वाले पहले भारतीय बने.
धरती पर सबसे तेज इंसान होने का रुतबा रखने वाले बोल्ट की विदाई उनके करियर की तरह शानदार नहीं रह सकी. 31 साल के बोल्ट अपनी ट्रेड मार्क 100 मी की अखिरी रेस में ब्रांज मेडल ही हासिल कर सके.बोल्ट ने साल 2008, 2012 और 2016 के ओलिंपिक खेलों में लगातार 100 मीटर , 200 मीटर और 4x100 मीटर की रेस में गोल्ड मेडल जीते हैं.
लंदन में आईएसएफ विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में ट्रैक के जादूगर मो फराह ने करियर को अलविदा कहा. अपने आखिरी टूर्नामेंट में उन्होंने 10000 मीटर में गोल्ड मेडल हासिल किया, लेकिन 5000 मीटर में वह चूक गए
2012 से कोई ग्रैंड स्लैम ना जीतने वाले फेडरर 2017 में एक अलग ही रूप में दिखे. उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन से खिताब जीतने की शुरुआत की और इसके बाद विंबलडन खिताब भी जीता. इस तरह वह साल में सबसे ज्यादा सात खिताब जीतने वाले खिलाड़ी रहे.
सेरेना विलियम्स को यह साल हमेशा याद रहेगा. वह इस साल स्टेफी ग्राफ के 22 ग्रैंड स्लैम खिताबों के आधुनिक युग के रिकॉर्ड को तोड़ने में कामयाब हो गईं और वह एक बेबी गर्ल ओलंपिया की मां भी बन गईं.
क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने इस साल पांचवीं बार साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का बैलोन डी'ओर पुरस्कार जीता है. उन्होंने लगातार दूसरी बार और कुल पांचवीं बार यह खिताब अपने नाम किया है. अर्जेंटीना के मेसी वोटिंग में दूसरे, जबकि ब्राजील के नेमार तीसरे स्थान पर रहे. लियोनल मेसी भी यह पुरस्कार पांच बार जीत चुके हैं.
ब्राजील के स्टार खिलाड़ी नेमार ने इस साल बार्सिलोना क्लब छोड़ दिया. नेमार अब फ्रांस के क्लब पेरिस सेंट जर्मन (पीएसजी) की तरफ से खेल रहे हैं. नेमार को बार्सिलोना से 22.2 करोड़ यूरो (26.1 करोड़ डॉलर) में जर्मेन क्लब में शामिल किया गया था.
रीयाल मैड्रिड ने साल 2017 में अपना ऐसा दबदबा कायम किया जो बहुतों के लिए बस सपने जैसा होता है. टीम ने इस साल पांचों चैंपियनशिप ट्रॉफी अपने नाम की. क्लब ला लीगा, फीफा क्लब विश्व कप, चैंपियंस लीग, स्पेनिश सुपर कप और यूरोपीय सुपर कप जीतकर उन्होंने नया रिकॉर्ड बनाया
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.