पूर्व चैंपियन नोवाक जोकोविच ने स्पेनिश क्वालीफायर जौमे मुनार पर जीत दर्ज कर फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष सिंगल्स के तीसरे दौर में प्रवेश किया. वर्ष 2016 के रोलां गैरो चैंपियन और दुनिया के पूर्व नंबर एक जोकोविच ने मुनार को 7-6, 6-4, 6-4 से मात दी. इससे वह लगातार 13वें वर्ष तीसरे दौर में पहुंचने में सफल रहे. वह दाएं कोहनी की चोट के बाद सर्वश्रेष्ठ फॉर्म हासिल करने की कोशिश में जुटे हैं और उन्हें इस साल यहां 20वीं वरीयता दी गई है.
दूसरे दौर के मुकाबले में वह अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं दिखे, लेकिन अगले दौर में पहुंचने में सफल रहे, जहां अंतिम 16 में जगह बनाने के लिए उनका सामना स्पेन के रॉबर्टो बतिस्ता अगुट से होगा, जिन्होंने कोलंबिया के क्वालीफायर सांटियागो गिराल्डो को 6-4, 7-5, 6-3 से शिकस्त दी. 12 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन सर्बिया के जोकोविच ने 39 विनर जमाए जबकि 33 अनफोर्स्ड गलतियां कीं. विश्व रैंकिंग में 155वें स्थान पर काबिज मुनार ने तीन बार उनकी सर्विस तोड़ी.
वहीं चेक गणराज्य के 17वें वरीय थॉमस बर्डिच को बारिश से प्रभावित पहले दौर के मुकाबले में स्थानीय खिलाड़ी जेरेमी चार्डी से पराजय का मुंह देखना पड़ा. चार्डी ने बर्डिच को 7-6, 7-6, 1-6, 5-7, 6-2 से शिकस्त दी. ड्रॉ में आठवें ‘लकी लूजर’ बने अर्जेंटीना के मार्को ट्रंगेलिटी को दूसरे दौर में इटली के मार्को सेचिनाटो से हार का मुंह देखना पड़ा. बार्सिलोना से वापस पेरिस लौटे ट्रंगेलिटी को सेचिनाटो ने 6-1, 7-6, 6-1 से हराया. फ्रांस के पीयरे ह्यूजेस हरबर्ट ने कनाडा के पीटर पोलांस्की को पहले दौर में 6-3, 4-6, 6-2, 6-2 से जबकि स्पेन के फर्नांडो वर्दास्को ने दूसरे दौर में अर्जेंटीना के गुईडो एंड्रियोज्जी को 6-3, 6-2, 6-2 से मात दी.
इस मॉल में 10 रुपए में साड़ी बेची जा रही थी जिसकी वजह से भीड़ उत्साहित हो गई
गुरुवार को हुए पुलवामा हमले से पूरा देश गुस्से से भरा हुआ है. इस हमले में CRPF के 40 जवान शहीद हो गए थे.
सिद्धू को शो से निकालने के लिए सोशल मीडिया पर अभियान चल पड़ा था जिसके बाद सोनी टीवी ने ये निर्णय ले लिया
स्टार बल्लेबाजों की नाकामी के साए में निचलेक्रम के बल्लेबाज परिणामों को रोचक बनाने अहम भूमिका निभा रहे हैं, यह एक्स्ट्रा कलाकारों का एक फिल्म को हिट करवाने में अहम भूमिका अदा करने जैसा है
पुलवामा में गुरुवार को भीषण आतंकी हमला हुआ था. इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी