दुनिया की पूर्व नंबर दो टेनिस खिलाड़ी और 20 बार की डब्ल्यूटीए खिताब जीतने वाले पौलेंड की एग्निएज्का रदवांस्का ने 13 साल के करियर को अलविदा कहा दिया है. 29 साल की रदवांस्का ने इसके पीछे अपनी सेहत का हवाला दिया है. सोशल मीडिया ने अपने इस फैसले को बताते हुए विबंलडन फाइनलिस्ट ने एक भावुक संदेश भी पोस्ट किया और कहा कि मैंने अपना रैकेट दीवार टांगते हुए पेशेवर टेनिस को अलविदा कह दिया हैं.
Dear Friends, I’d like to share one of the most important decisions of my life. Special thanks to those with me through thick & thin: my parents, my sister and my best team: David, Tom, Krzysztof, Jason, my sponsors and partners – I am always thankful for what you’ve done for me. pic.twitter.com/Be1yvY4SUR
— Aga Radwanska (@ARadwanska) November 14, 2018
हालांकि उन्होंने साथ ही कहा वह पूरी तरह से टेनिस नहीं छोड़ रही हैं. यह समय नई चुनौतियां लेने का है. रदवांस्का 2012 में विबंलडन के फाइनल में पहुंची थी, जहां उन्हें तीन सेट तक चले मुकाबले में सेरेना विलियम्स ने हाथों हार का सामना करना पड़ा था. पौलेंड की इस दिग्गज खिलाड़ी ने 2013 और 2015 में ऑल इंग्लैंड क्लब पर सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था. वहीं 2014 और 2016 में भी फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में पहुंची थी. पिछले साल यह खिलाड़ी अपने कोच डेविड के साथ शादी के बंधन में बंध गई थी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.