live
S M L

तो आखिरकार उसेन बोल्ट को भी माननी पड़ी हार...

दुनिया के सबसे तेज फर्राटा धवक उसेन बोल्ट ने छोड़ा पेशेवर फुटबॉलर बनने का इरादा

Updated On: Jan 23, 2019 05:28 PM IST

FP Staff

0
तो आखिरकार उसेन बोल्ट को भी माननी पड़ी हार...

धरती के सबसे तेज दौड़ने वाले इंसान कहे जाने वाले फर्राटा धावक उसेन बोल्ट जब ट्रैक पर दौड़ते थे तब लगता था कि उनके लिए इस दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं है. 100 मीटर और 200 मीटर के जौड़ में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले जमैका को इस फर्राटा धावन ने जब संन्यास लेकर फुटबॉल के खेल में दिलचस्पी दिखाई लो लगा कि वह जल्द ही एक प्रोफेशनल फुटबॉलर के तौर पर नजर आ सकते हैं.

लेकिन अब बोल्ट पिछले साल ऑस्ट्रेलियाई टीम सेंट्रल कोस्ट मरीनर्स के साथ हाथ आजमाने के बाद पेशेवर फुटबाल में करियर बनाने का इरादा छोड़ रहे हैं. इस 32 वर्षीय धावक ने पिछले महीने संवाददाताओं से कहा था कि उन्होंने पेशेवर फुटबालर बनने की उम्मीद नहीं छोड़ी है

लेकिन इसके बाद अब हालांकि किंगस्टन में सोमवार को बोल्ट ने कहा कि वह अपने व्यावसायिक करियर पर ध्यान देने की योजना बना रहे हैं. टेलीविजन जमैका ने बोल्ट के हवाले से कहा, ‘मैं यह नहीं कहना चाहता कि इसे सही तरीके से लागू नहीं किया गया लेकिन मुझे लगता है कि हमने प्रयास किया, उस तरह नहीं जिस तरह करना चाहिए था और आपने सबक सीखा, आप चीजों को जीते हैं और सबक सीखते हैं.’ उन्होंने कहा, ‘यह काफी अच्छा अनुभव रहा. मैंने टीम में रहने का लुत्फ उठाया और यह ट्रैक एवं फील्ड से अलग है. यह काफी मजेदार रहा.’ बोल्ट ने कहा, ‘खेल जीवन खत्म हो गया है, इसलिए मैं अलग व्यवसायों पर ध्यान लगा रहा हूं, काफी योजनाएं हैं और अब मैं व्यवसायी बनने का प्रयास कर रहा हूं.’

(इनपुट भाषा)

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi