live
S M L

अलविदा 2016: चुनिए अपना पसंदीदा खिलाड़ी

कौन रहा साल का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, अपना वोट देकर अपने पसंदीदा खिलाड़ी को जिताएं

Updated On: Dec 29, 2016 05:36 PM IST

FP Staff

0
अलविदा 2016: चुनिए अपना पसंदीदा खिलाड़ी

साल 2016 खत्म होने वाला है. खेल के मैदान पर कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. साल के खत्म होने पर फर्स्टपोस्टडॉटकॉम (hindi.firstpost.com) एक पोल कर रहा है जिसमें आप साल का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुन सकते है. अब आप भी अपने फेवरेट खिलाड़ी को वोट करें और उसे विजेता बनाएं.

पीवी सिंधु

RIO DE JANEIRO, BRAZIL - AUGUST 19: Silver medalist V. Sindhu Pusarla of India celebrates during the medal ceremony after the Women's Singles Badminton competition on Day 14 of the Rio 2016 Olympic Games at Riocentro - Pavilion 4 on August 19, 2016 in Rio de Janeiro, Brazil. (Photo by Clive Brunskill/Getty Images)

क्या सिंधु के बारे में कुछ कहने की जरूरत है? ओलिंपिक पदक जीतना ही उन्हें सबसे बड़े दावेदारों में पहुंचा देता है. रजत पदक उनके नाम था. इसके अलावा सुपर सीरीज जीती और दुबई फाइनल्स के सेमीफाइनल में जगह बनाई.

साक्षी मलिक

sakshi

साक्षी के साथ भी ओलिंपिक पदक जुड़ा है. वह भी तब, जब भारतीय खेल प्रेमी निराश होने लगे थे. साक्षी ओलिंपिक के लिए फेडरेशन की पहली पसंद भी नहीं थीं. उन्होंने जिस तरह का प्रदर्शन किया और आखिरी लम्हों में जिस तरह पदक पर कब्जा किया, उससे वह साल की सबसे बड़ी खिलाड़ी के तौर पर अपना मजबूत दावा रखती हैं.

दीपा कर्माकर

GLASGOW, SCOTLAND - JULY 31: Bronze medallist Dipa Karmakar of India poses during the medal ceremony for the Women's Vault Final during day eight of the Glasgow 2014 Commonwealth Games on July 31, 2014 in Glasgow, Scotland. (Photo by Julian Finney/Getty Images)

दीपा ने अगर कहा कि लोग जिम्नास्टिक्स को सर्कस समझते थे, तो उसमें कुछ गलत नहीं था. वो सोच दीपा ने बदल दी है. दीपा ओलिंपिक में चौथे स्थान पर रहीं. उनका योगदान यहीं तक सीमित नहीं है. जिम्नास्टिक्स की पूरी तस्वीर बदलने का काम उन्होंने किया है.

पंकज आडवाणी

pankaj aad

अगर कोई 11 बार किसी खेल का वर्ल्ड चैंपियन हो, तो उसके बाद कहने के लिए क्या रह जाता है? पंकज आडवाणी ने 11वीं बार बिलियर्ड्स का वर्ल्ड टाइटल जीता. वर्ल्ड स्नूकर में  भी उन्होंने कांस्य जीता. पंकज 15 बार बिलियर्ड्स और स्नूकर में वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं.

पीआर श्रीजेश

RIO DE JANEIRO, BRAZIL - AUGUST 08: Raghunath Vokkaliga #12, Sreejesh Parattu #16,and Danish Mujtaba #17 of India defend against Christopher Wesley #10 of Germany during a Men's Pool B match on Day 3 of the Rio 2016 Olympic Games at the Olympic Hockey Centre on August 8, 2016 in Rio de Janeiro, Brazil. (Photo by Sean M. Haffey/Getty Images)

पिछले कुछ समय में जब भी भारतीय हॉकी टीम मुश्किल में फंसी है, उसे निकालने का काम पीआर श्रीजेश ने किया है. भारत ने जो भी बड़े मुकाबले जीते हैं, उनमें श्रीजेश की भूमिका अहम रही है. चोट के साथ भी चैंपियंस ट्रॉफी में उनका प्रदर्शन कमाल का था. जूनियर वर्ल्ड कप जिताने में भी उन्होंने मेंटॉर के तौर पर अपना रोल अदा किया.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi