live
S M L

Hockey world cup 2018, Semi Finals : कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर

टूर्नामेंट के सभी मैच भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में खेले जाएंगे

Updated On: Dec 14, 2018 03:34 PM IST

FP Staff

0
Hockey world cup 2018, Semi Finals : कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर

भुवनेश्वर में चल रहा हॉकी वर्ल्ड कप अब अपने अंतिम चरण तक पहुंचने वाला है. शनिवार को टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे. मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के अलावा बेल्जियम, इंग्लैंड और नेदरलैंड्स सेमीफाइनल में जगह बनाई है. गुरुवार को हुए आखिरी क्वार्टरफाइनल मैच में नेदरलैंड्स ने मेजबान भारत को मात देकर उसे टूर्नामेंट से बाहर कर दिया. वहीं इंग्लैंड ने अर्जेंटीना को 3-2 से मात दी थी. ऑस्ट्रेलिया ने अपने शानदार खेल दी बदौलत फ्रांस को 3-0 से मात दी थी. बेल्जियम ने जर्मनी को क्वार्टरफाइनल में 2-1 से मात देकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की है. सेमीफाइनल में जहां बेल्जियम इंग्लैंड का सामना करेगा वहीं पिछले दो बार की चैंपियन के सामने नेदरलैंड्स होगी.

मैच की जगह

टूर्नामेंट के सभी मैच भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में खेले जाएंगे

मैच का समय

पहला सेमीफाइनल - इंग्लैंड बनाम बेल्जियम - शाम 16:00 बजे

दूसरा सेमीफाइनल- ऑस्ट्रेलिया बनाम नेदरलैंड्स - शाम 18:30 बजे

यहां देखें मैचों का लाइव प्रसारण

हिंदी के लिए- स्टार स्पोर्टस (हिंदी)/HD

इंग्लिश के लिए - स्टार स्पोर्टस/HD

लाइव स्ट्रीमिंग

सभी मैचों की हॉटस्टार पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हो रही है.

हिंदी में लाइव ब्लॉग्स और लाइव अपडेट्स के लिए आप hindi.firstpost.com पर लॉगिन कर सकते हैं. यहां पर आपको पूरे टूर्नामेंट में अपडेट्स, लाइव स्कोर और समीक्षाएं सबसे पहले पढ़ने को मिलेंगे

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi