भारत में अक्सर बड़े टूर्नामेंट्स में कई टेक्निकल गड़बड़ियां देखने को मिल जाती हैं लेकिन अगर दुनिया भर में हॉकी को चलाने वाली संस्था यानी एफआईएच अपने एक इवेंट में भारत के तिरंगे झंडे से अशोक चक्र को ही गायब कर दे तो क्या आप कहेंगे!
यह मामला लंदन में सामने आया है जहां जल्द ही एफआईएच का महिला वर्ल्ड कप शुरू होने वाला है. यह लापरवाही खासतौर से तब और भी ज्यादा संगीन हो जाती है जब एफआईएच के अध्यक्ष एक भारतीय नरिंदर बत्रा ही हैं और भारतीय टीम की कप्तान रानी रामपाल ने बिना अशोक चक्र वाले तिरंगे के साथ तस्वीरें भी खिंचा लीं.
Great morning interviewing this bunch by the #Thames in #London
Stay tuned for the official photos from @Vitality_UK and the @FIH_Hockey #hockeyworldnews #hwnews #hockey #worldcup #HWC2018 #Vitality pic.twitter.com/iAQb7MGm8p— Hockey World News (@hockeyWrldNws) July 18, 2018
दरअसल 21 जुलाई से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट से पहले लंदन की टेम्स नदी के किनारे एक प्रमोशनल इवेंट का आयोजन किया गया. इस इवेंट में इस टूर्नेमेंट में भाग ले रही सभी 14 टीमों की कप्तान अपने राष्ट्रीय झंडे के साथ ग्रुप तस्वीर खिंचाई. इस तस्वीर में रानी रामपाल बाकी कप्तानों की ही तरह अपने झंडे के पास खड़ी जरूर दिख रही हैं लेकिन इस तिरंगे से अशोक चक्र गायब है.
#SkipperFocus : England’s Alex Danson (301 caps) and India’s Rani Rampal (200 caps) with the World Cup trophy ahead of the Vitality Hockey Women’s World Cup 2018.#HWC2018 #LetHerPlay #WomensWorldCup2018 : Christopher Lee/Getty pic.twitter.com/f8XrVcICQI
— DragFlick (@dragflickworld) July 19, 2018
भारत की ही तरह अर्जेंटीना की झंडे में भी तीन पट्टियां होती हैं और ऊपर नीचे दो आसमानी पट्टियों के साथ बीच में सफेट पट्टी में सूरज की छवि अंकित होती है. इस ग्रुप फोटोग्राफ में अर्जेंटीना के झंडे में तो सूरज की छवि दिख रही है लेकिन भारत के झंडे से अशोक चक्र लापता है.
सवाल यह है क्या भारतीय कप्तान रानी रामपास को फोटो खिंचाते वक्त इसका इल्म नहीं रहा और अगर रहा तो क्या उन्होंने इसकी शिकायत एफआईएच या फिर हॉकी इंडिया से की है या नहीं. एफआईएच की इस भूल पर उसके अध्यक्ष नरिंदर बत्रा की प्रतिक्रिया भी अभी तक सामने नहीं आई है.
उम्मीद है कि एफआईएच इस अपनी इस गलती से सबक लेते हुए टूर्नामेंट के दौरान भारतीय तिरंगे के सही रूप को पेश करेगी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.