हॉकी की दुनियामें अक्सर यह शिकायत सुनने को मिलती है कि बड़े टूर्नामेंट्स के अलावा छोटे स्तर के इंटरनेशनल मुकाबले लाइव देखने को नहीं मिल पाते हैं. फैंस की इसी तकलीफ को दूर करने के मद्देनजर दुनिया भर में हॉकी का संचालन करने वाली एऱआईएच ने अगले साल जनवरी से एक नई व्यवस्था करने का फैसला किया है. एफआईएच जनवरी 2019 में ‘एफआईएच लाइव’ शुरू करेगा जिसके तहत हर हॉकी मैच का एक ही पोर्टल पर प्रसारण देखा जा सकेगा.
एफआईएच की 46वीं कांग्रेस के बाद इसके मुख्य कार्यकारी अधिकारी थियरे वेल ने बताया है, ‘हम 10 जनवरी 2019 को इसे लांच करेंगे जिसका मकसद हाकी कोचों, खिलाड़ियों, परिवारों, दोस्तों और प्रशंसकों को जोड़ना है. इसके तहत हमारे सभी 137 सदस्य देशों में खेले जाने वाले हर तरह के हाकी मैच को एफआईएच लाइव पर अपलोड किया जा सकेगा ताकि अधिक से अधिक दर्शक इसे देख सकें.’
उन्होंने कहा, ‘ फिलहाल एफआईएच फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब जैसे कई मंचों पर है लेकिन प्रसारण को एक मंच देने के लिए एफआईएच लाइव शुरू करने का फैसला किया गया है. हमने सभी सदस्य देशों से इससे जुड़ने की अपील की है. इसमें सड़क पर होने वाले मैच भी शामिल हैं.’
यह पूछने पर कि इंटरनेशनल हॉकी के प्रसारण अधिकार खरीदने वाले चैनलों के हित इससे प्रभावित नहीं होंगे, वेल ने कहा ,‘ जिन मैचों का सीधे प्रसारण हो रहा है, वे इस चैनल पर सीधे नहीं बल्कि कुछ समय के बाद देखे जा सकेंगे या उनके मुख्य अंश का ही प्रसारण होगा.’ एफआईएच की इस कांग्रेस में 112 देशों के करीब 250 प्रतिनिधियों ने भाग लिया.
(इनपुट भाषा)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.