live
S M L

Hockey World cup 2018: भारतीय कोच ने कहा क्वार्टरफाइनल से शुरू होगा असली 'वर्ल्ड कप'

मेजबान भारत ने कनाडा को 5-1 से हराकर सीधे क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया

Updated On: Dec 08, 2018 10:41 PM IST

Bhasha

0
Hockey World cup 2018: भारतीय कोच ने कहा क्वार्टरफाइनल से शुरू होगा असली 'वर्ल्ड कप'

भारत के मुख्य कोच हरेंद्र सिंह ने शनिवार को कहा कि उनके लिए पूल मैच चार देशों का टूर्नामेंट था और असली विश्व कप तो अब शुरू हुआ है जिसमें मेजबानों ने कनाडा को 5-1 से हराकर सीधे क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया.

हरेंद्र ने कहा, ‘जो मेरे कमरे में गए होंगे, वे जानते हैं कि मैंने पहले ही अपने कमरे में लिख दिया है कि कौन क्वार्टरफाइनल में खेलेगा और कौन सेमीफाइनल में. मेरे लिए चार देशों का टूर्नामेंट खत्म हुआ है और विश्व कप अब शुरू हुआ है.’

यह भी पढ़ें - Hockey World Cup 2018, Ind vs Can: भारत ने बड़ी जीत से पूल में किया टॉप, क्वार्टरफाइनल में मिली सीधी एंट्री

उन्होंने कहा, ‘क्वार्टरफाइनल से आप पदक की दौड़ में होते हैं. असली टूर्नामेंट अगले मैच से शुरू होगा.’ हरेंद्र ने कहा कि भारतीय टीम शुरुआती दो क्वार्टर में गोल की कोशिश में बॉल को लेकर दौड़ रहे थेय उन्होंने कहा, ‘हम फाइनल पास से चूक रहे थे, हम गोल के लिए दौड़ रहे थे. हमें इंतजार करना चाहिए था, बॉल की तरफ दौड़ नहीं सकते. मुझे लगता है कि पहले हाफ में हमने ज्यादा ही दौड़ लगाई.’

उन्होंने कहा, ‘हम ज्यादा ही तेजी में थे. हमें इससे बचना होगा.’हालांकि वह इस बात से निराश थे कि भारतीय टीम गोल गंवा बैठी. उन्होंने कहा, ‘हम क्लीन-शीट रखने में असफल रहे और मुझे इससे बुरा लग रहा है. ’

हरेंद्र ने कहा, ‘गोल गंवाकर आप लय प्रतिद्वंद्वी को दे देते होय इस क्लीन-शीट से प्रतिद्वंद्वी पर दबाव बनता है.’

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi