अपने देश में पुरुष हॉकी वर्ल्ड की मेजबानी कर रही भारतीय टीम ने अपने अजेय अभियान को शनिवार को जारी रखते हुए क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया. भारत ने भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम के पूल सी के मैच में बेल्जियम को 5-1 से मात देकर टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में सीधा प्रवेश हासिल किया. भारत ने अपनी इस बड़ी के साथ तीन तो हासिल किए ही बल्कि बेहतर गोल अंतर के कारण पूल में टॉप स्थान भी हासिल किया. टॉप स्थान पर रहने के कारण भारत ने क्वार्टफाइनल में सीधा प्रवेश हासिल किया वहीं बेल्जियम और कनाडा को अब क्वार्टरफाइनल के लिए क्रोस ओवर खेलने होगा.
भारत की ओर से ललित उपध्याय ने दो (47 मिनट और 57 मिनट), चिंग्लेनसेना (46वें मिनट), हरमनप्रीत सिंह (12वें मिनट) और अमित रोहिदास (51वें मिनट) ने एक-एक गोल किया. वहीं कनाडा की ओर से इकलौता गोल 39वें मिनट में वैन सुन ने किया.
भारत को पहले ही क्वार्टर फाइनल में हरमनप्रीत सिंह ने 1-0 की बढ़त दिलाई. हरमनपर्त ने दूसरे पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करके भारत को लीड दिलाई जो पहले हाफ के अंत तक कायम रही. तीसरे क्वार्टर में कनाडा के वैन सुन ने 37वें मिनट में गोल किया और स्कोर को बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया. भारत को इसके बाद दोबारा लीड हासिल करने के लिए चौथे क्वार्टर का इंतजार करना पड़ा. तीसरे क्वार्टर में कनाडा ने अपने दमदार डिफेंस से भारत को परेशान कर दिया. वहीं चौथे क्वार्टर में भारत ने तस्वीर को उलट दिया.
चौथे क्वार्टर ने बदल दिया खेल
सबसे पहले चिंग्लेनसेना ने 46वें मिनट में फील्ड गोल किया और भारत को लीड दिलाई. इसके अगले दो मिनट में ही ललित उपध्याय ने एक और फील्ड गोल करके कनाडा को दबाव नें डाल दिया. इसी जबाव में और भारत के शानदार खेल के कारण भारत क 20वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर मिला जिसे अमित रोहिदास ने गोल में बदला. वहीं मैच के आखिरी मिनटों में ललित उपध्याय ने सुमित के पास को गोल में बदलकर भारत की जीत पक्की कर दी.
यह भी पढ़ें - रविवार को ये टीमें होंगी आमने-सामने
कनाडा को भारत के गोल पर अटैक करने बहुत ज्यादा मौके नहीं मिले. कनाडा भारत के गोल पर केवल दो शॉट ही ले पाई जबकि भारत ने 10 बार कनाडा के गोल पर शॉट लिए. पॉजेशन के मामले में भी भारतीय टीम आगे दिखी. जहां कनाडा के पास 45 प्रतिशत पॉजेशन ती वहीं भारत के पास 55 प्रतिशत पॉजेसन रही. मैच के दौरान कनाडा को एक ग्रीन और एक यैलो कार्ड भी दिया गया. भारत अब पूल में दूसरे स्तान और कनडा के बीच होने वाले मैच के विजेता से 13 दिसंबर को क्वार्टरफाइनल खेलेगा.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.