live
S M L

पुलिस को मिला लापता फुटबॉलर साला का शव, मौत की हुई पुष्टि

डोरसेट पुलिस ने अर्जेंटीना के गुमशुदा फुटबॉल खिलाड़ी एमिलियानो साला के शव की पहचान कर उनके मौत की पुष्टि कर दी है

Updated On: Feb 08, 2019 06:37 PM IST

FP Staff

0
पुलिस को मिला लापता फुटबॉलर साला का शव, मौत की हुई पुष्टि

विमान हादसे के बाद लापता हुए अर्जेंटीना के फुटबॉलर एमिलियानो साला की मौत की पुष्ठि हो गई है. ब्रिटेन के जांचकर्ताओं ने सोमवार को कहा कि अर्जेंटीना के 28 साल के फुटबॉल स्टार एमिलियानो साला के दुर्घटनाग्रस्त विमान में उन्हें एक शव मिला है. इस विमान में साला के अलावा सिर्फ पायलट था. डोरसेट पुलिस ने अर्जेंटीना के गुमशुदा फुटबॉल खिलाड़ी एमिलियानो साला के शव की पहचान कर उनके मौत की पुष्टि कर दी है.

सीएनएन की खबर के मुताबिक मौत की पुष्टि करते हुए, डोर्सेट पुलिस ने कहा कि 'पोर्टलैंड पोर्ट में लाई गई बॉडी की पहचान फुटबॉलर एमिलियानो साला के रूप में हो गई है. इस बात की जानकारी साला और पायलट डेविड इबोटसन के परिजनों को दे दी गई है.' कार्डिफ़ सिटी ने भी एक बयान जारी कर कहा कि 'हम एमिलियानो के परिवार के प्रति अपनी सहानुभूति और संवेदना प्रकट करते हैं.'

Fans hold up a banner in the colours of the Argentina flag honouring Cardiff's missing Argentinian player Emiliano Sala ahead of the English Premier League football match between Arsenal and Cardiff City at the Emirates Stadium in London on January 29, 2019. - A shipwreck hunter hired by the family of missing footballer Emiliano Sala to look for his missing plane said he was planning to begin an underwater search on Sunday. David Mearns of Bluewater Recoveries said on Monday, January 28, 2019, that two fishing boats were searching the sea around the island of Guernsey as part of the search. (Photo by Ian KINGTON / AFP) / RESTRICTED TO EDITORIAL USE. No use with unauthorized audio, video, data, fixture lists, club/league logos or 'live' services. Online in-match use limited to 120 images. An additional 40 images may be used in extra time. No video emulation. Social media in-match use limited to 120 images. An additional 40 images may be used in extra time. No use in betting publications, games or single club/league/player publications. /

इससे पहले साला के पिता को रविवार को खबर मिली की उस विमान का मलबा मिल गया है, जिसमें उनके बेटे की मौत हुई थी. प्रोग्रेसो में जब क्रोनिका टीवी ने होरासियो साला से उनके घर पर संपर्क किया तो उन्होंने कहा, 'मुझे इस पर विश्वास नहीं हो रहा. यह बुरा सपना है.'

21 जनवरी के दिन किराये पर लिए गए एक विमान में साला और इबोटसन को लेकर जा रहें थे. अचानक इस विमान का संपर्क रडार से टूट गया जिसके बाद से ही विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के कयास लगाए जा रहें थे. इस विमान ने फ्रांस के शहर नानतेस से उड़ान भरी थी और वेल्स की राजधानी कार्डिफ की तरफ जा रहा था जहां साला को स्थानीय क्लब के साथ जुड़ना था.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi