विमान हादसे के बाद लापता हुए अर्जेंटीना के फुटबॉलर एमिलियानो साला की मौत की पुष्ठि हो गई है. ब्रिटेन के जांचकर्ताओं ने सोमवार को कहा कि अर्जेंटीना के 28 साल के फुटबॉल स्टार एमिलियानो साला के दुर्घटनाग्रस्त विमान में उन्हें एक शव मिला है. इस विमान में साला के अलावा सिर्फ पायलट था. डोरसेट पुलिस ने अर्जेंटीना के गुमशुदा फुटबॉल खिलाड़ी एमिलियानो साला के शव की पहचान कर उनके मौत की पुष्टि कर दी है.
सीएनएन की खबर के मुताबिक मौत की पुष्टि करते हुए, डोर्सेट पुलिस ने कहा कि 'पोर्टलैंड पोर्ट में लाई गई बॉडी की पहचान फुटबॉलर एमिलियानो साला के रूप में हो गई है. इस बात की जानकारी साला और पायलट डेविड इबोटसन के परिजनों को दे दी गई है.' कार्डिफ़ सिटी ने भी एक बयान जारी कर कहा कि 'हम एमिलियानो के परिवार के प्रति अपनी सहानुभूति और संवेदना प्रकट करते हैं.'
इससे पहले साला के पिता को रविवार को खबर मिली की उस विमान का मलबा मिल गया है, जिसमें उनके बेटे की मौत हुई थी. प्रोग्रेसो में जब क्रोनिका टीवी ने होरासियो साला से उनके घर पर संपर्क किया तो उन्होंने कहा, 'मुझे इस पर विश्वास नहीं हो रहा. यह बुरा सपना है.'
21 जनवरी के दिन किराये पर लिए गए एक विमान में साला और इबोटसन को लेकर जा रहें थे. अचानक इस विमान का संपर्क रडार से टूट गया जिसके बाद से ही विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के कयास लगाए जा रहें थे. इस विमान ने फ्रांस के शहर नानतेस से उड़ान भरी थी और वेल्स की राजधानी कार्डिफ की तरफ जा रहा था जहां साला को स्थानीय क्लब के साथ जुड़ना था.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.