live
S M L

Australian Open 2019 : जोकोविच क्वालीफायर के खिलाफ शुरू करेंगे अभियान, इस्तोमिन से भिड़ेंगे फेडरर

रोजर फेडरर का सेमीफाइनल में राफेल नडाल से हो सकता है सामना

Updated On: Jan 10, 2019 07:16 PM IST

AFP

0
Australian Open 2019 : जोकोविच क्वालीफायर के खिलाफ शुरू करेंगे अभियान, इस्तोमिन से भिड़ेंगे फेडरर

विश्व के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच रिकॉर्ड सातवें ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब के अभियान की शुरुआत क्वालीफायर के खिलाफ करेंगे, जबकि रोजर फेडरर विश्व के 99वें नंबर के खिलाड़ी डेनिस इस्तोमिन से भिड़ेंगे. सर्बियाई जोकोविच ने पिछले साल विंबलडन और यूएस ओपन के खिताब जीते और फिर से दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी बने. वह ऑस्ट्रेलियाई ओपन के पहले मैच में क्वालीफायर से भिड़ेंगे और दूसरे दौर में उनका सामना फ्रांस के जो विल्फ्रेड सोंगा से होगा.

भी पढ़ें- Australian Open 2019: प्रज्नेश मुख्य ड्रॉ के करीब, अंकिता और रामकुमार की छुट्टी

तीसरी वरीयता प्राप्त फेडरर मेलबर्न में सातवें खिताब के लिए कोर्ट पर उतरेंगे. गुरुवार को निकाले गए ड्रॉ के अनुसार वह इस्तोमिन के खिलाफ शुरुआत करेंगे और सेमीफाइनल में उनका सामना राफेल नडाल से हो सकता है. दूसरी वरीयता प्राप्त नडाल ऑस्ट्रेलिया के जेम्स डकवर्थ के खिलाफ पहला मैच खेलेंगे. चौथे वरीय अलेक्सांद्र जेवरेव का सामना स्लोवेनिया एलाइज बेडेने से होगा, जबकि पिछले साल के उप विजेता मारिन चिलिच ऑस्ट्रेलिया के बर्नार्ड टॉमिच से भिड़ेंगे.

ये भी पढ़ें- India vs Australia : रोहित शर्मा ने कहा, विश्व कप के लिए भारतीय टीम लगभग तय

ऑस्ट्रेलिया के गैरवरीय निक किरियोस का सामना कनाडा के मिलोस राओनिच से होगा, जबकि स्टेन वावरिंका को अर्नेस्ट गुलबिस से भिड़ना पड़ेगा. तीन बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन एंडी मरे को पहले दौर में 22वें वरीय राबर्टो बतिस्ता आगुट का सामना करना होगा.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi