live
S M L

Denmark Open: अनसीडेड बीवन झांग ने पहले ही दौर में सिंधु को चौंकाया

यह लगातार तीसरा अवसर है जबकि सिंधु को झांग से हार झेलनी पड़ी. अमेरिकी शटलर ने इस साल फरवरी में इंडियन ओपन के फाइनल में भी सिंधु को हराया था

Updated On: Oct 16, 2018 04:59 PM IST

FP Staff

0
Denmark Open:  अनसीडेड बीवन झांग ने पहले ही दौर में सिंधु को चौंकाया

रियो ओलिंपिक की रजत पदक विजेता शटलर पीवी सिंधु डेनमार्क ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला सिंगल्स के पहले दौर में मंगलवार को ओडेंसे में अमेरिका की गैरवरीय (अनसीडेड) बीवन झांग से हारकर बाहर हो गई. तीसरी वरीयता प्राप्त सिंधु को 56 मिनट तक चले मैच में 17-21, 21-16, 18-21 से हार का सामना करना पड़ा.

यह लगातार तीसरा अवसर है जबकि सिंधु को झांग से हार झेलनी पड़ी. अमेरिकी शटलर ने इस साल फरवरी में इंडियन ओपन के फाइनल में भी सिंधु को हराया था. इस जीत के बाद अमेरिकी खिलाड़ी ने सिंधु के खिलाफ अब अपना करियर रिकॉर्ड 3-2 का कर लिया है.

भारतीय खिलाड़ी ने पहला गेम 17-21 से हारने के बाद दूसरे गेम में अच्छी वापसी की. सिंधु ने दूसरा गेम 21-16 से अपने नाम किया. हालांकि तीसरे गेम में सिंधु अपनी लय कायम नहीं रख पाईं और 18-21 से गेम तथा मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गईं. रियो ओलिंपिक की रजत पदक विजेता सिंधु जकार्ता एशियन गेम्स में रजत पदक हासिल करने के बाद मुश्किल दौर से गुजर रही हैं. वह जापान ओपन में भी दूसरे दौर से आगे नहीं बढ़ पाई थीं, जहां उन्हें गाओ फैंगजी ने हराया.  यही नहीं चाइना ओपन के क्वार्टर फाइनल में उन्हें चीन की चेन युफेई से हार झेलनी पड़ी थी.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi