रियो ओलिंपिक की रजत पदक विजेता शटलर पीवी सिंधु डेनमार्क ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला सिंगल्स के पहले दौर में मंगलवार को ओडेंसे में अमेरिका की गैरवरीय (अनसीडेड) बीवन झांग से हारकर बाहर हो गई. तीसरी वरीयता प्राप्त सिंधु को 56 मिनट तक चले मैच में 17-21, 21-16, 18-21 से हार का सामना करना पड़ा.
यह लगातार तीसरा अवसर है जबकि सिंधु को झांग से हार झेलनी पड़ी. अमेरिकी शटलर ने इस साल फरवरी में इंडियन ओपन के फाइनल में भी सिंधु को हराया था. इस जीत के बाद अमेरिकी खिलाड़ी ने सिंधु के खिलाफ अब अपना करियर रिकॉर्ड 3-2 का कर लिया है.
भारतीय खिलाड़ी ने पहला गेम 17-21 से हारने के बाद दूसरे गेम में अच्छी वापसी की. सिंधु ने दूसरा गेम 21-16 से अपने नाम किया. हालांकि तीसरे गेम में सिंधु अपनी लय कायम नहीं रख पाईं और 18-21 से गेम तथा मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गईं. रियो ओलिंपिक की रजत पदक विजेता सिंधु जकार्ता एशियन गेम्स में रजत पदक हासिल करने के बाद मुश्किल दौर से गुजर रही हैं. वह जापान ओपन में भी दूसरे दौर से आगे नहीं बढ़ पाई थीं, जहां उन्हें गाओ फैंगजी ने हराया. यही नहीं चाइना ओपन के क्वार्टर फाइनल में उन्हें चीन की चेन युफेई से हार झेलनी पड़ी थी.
(एजेंसी इनपुट के साथ)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.