live
S M L

नरसिंह मामले में कोर्ट ने की सीबीआई की खिंचाई, पूछा- ढाई साल में क्या किया

कोर्ट ने कहा, ‘अब तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई. आप पिछले ढाई साल से क्या कर रहे थे. यह सीबीआई है, कोई अन्य एजेंसी नहीं.’

Updated On: Jan 22, 2019 10:15 AM IST

Bhasha

0
नरसिंह मामले में कोर्ट ने की सीबीआई की खिंचाई, पूछा- ढाई साल में क्या किया

दिल्ली हाई कोर्ट ने पहलवान नरसिंह यादव की 2016 की शिकायत की जांच पूरी नहीं करने के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की खिंचाई की. हाई कोर्ट ने निर्देश दिए कि डीआईजी रैंक का अधिकारी यह मामला देखे और रिपोर्ट पेश करे. नरसिंह ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि उनके भोजन में प्रतिबंधित पदार्थ मिलाए गए जिसके कारण उन पर डोपिंग के आरोप में चार साल का प्रतिबंध लगा.

न्यायमूर्ति नजमी वजीरी ने कहा कि खेल पंचाट (सीएएस) ने जब इस खिलाड़ी को डोपिंग के उल्लंघन में क्लीन चिट नहीं देने के विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) के फैसले को बरकरार रखा तो उन्होंने अपनी शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने सीबीआई से पूछा कि पिछले ढाई वर्ष में कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई.

ये भी पढ़ें- Asia Cup Football 2019 : ताकेहिरो तोमियासु के हेडर से जापान क्वार्टर फाइनल में, सऊदी अरब को हराया

अदालत ने सीबीआई को नोटिस जारी करके उससे एक फरवरी को होने वाली अगली सुनवाई तक जांच की स्थिति के संबंध में और उसने कैसे यह मामला आगे बढ़ाया है, को लेकर जवाब दर्ज करने के लिए कहा है.

खेल पंचाट के फैसले से पहले राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) ने नरसिंह को 2016 रियो ओलिंपिक में खेलने की अनुमति दे दी थी. वह पुरुषों के फ्रीस्टाइल में 74 किग्रा भार वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए गए थे.

अदालत ने सुनवाई के दौरान कहा कि जब से नरसिंह ने शिकायत की तब से उसने क्या किया. न्यायाधीश ने कहा, ‘अब तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई. आप पिछले ढाई साल से क्या कर रहे थे. यह सीबीआई है, कोई अन्य एजेंसी नहीं.’ उन्होंने कहा कि एजेंसी को इस मामले के इस पहलू पर गौर करना चाहिए कि विशेषकर कुश्ती और मुक्केबाजी जैसे खेलों में खिलाड़ी का करियर बहुत कम समय का होता है.

ये भी पढ़ें- PWL 2019: विनेश की जीत के बावजूद यूपी दंगल से हारी मुंबई महारथी

न्यायमूर्ति ने कहा, ‘यह केवल निजी क्षति ही नहीं होगी बल्कि यह खेलों के लिए नुकसान होगा और इससे देश को नुकसान होगा. खिलाड़ियों का करियर छोटा होता है. इसके अलावा इससे जुड़ी बदनामी के बारे में भी सोचें.’ सीबीआई की तरफ से पेश वकील रिपुदमन सिंह भारद्वाज, ने अदालत से कहा कि एजेंसी को खेल पंचाट पैनल के सदस्यों से पूछताछ करनी है जिन्होंने नरसिंह पर चार साल का प्रतिबंध लगाने का अंतिम फैसला किया.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi