live
S M L

गहरी नींद में कमी आने से हो सकता है अल्जाइमर रोग का खतरा: अध्ययन

बढ़ती उम्र के साथ पूरी नींद नहीं ले पाना मस्तिष्क के स्वास्थ्य में गिरावट का एक बड़ा संकेत हो सकता है

Updated On: Jan 10, 2019 09:21 PM IST

Bhasha

0
गहरी नींद में कमी आने से हो सकता है अल्जाइमर रोग का खतरा: अध्ययन

एक नए शोध के मुताबिक, बुजुर्ग लोग, जो कम गहरी नींद लेते हैं, जिनके मस्तिष्क में ताऊ प्रोटीन की मात्रा अधिक होती है और जिनके पहचानने की क्षमता में लगातार गिरावट हो रही होती है, उन्हें अल्जाइमर रोग का खतरा हो सकता है.

अमेरिका स्थित ‘वाशिंगटन यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन’ के शोधकर्ताओं ने कहा कि गहरी नींद लेने वाले लोगों की याददाश्त मजबूत होती है और सोकर उठने के बाद वे तरोताज़ा महसूस करते हैं.

‘साइंस ट्रांसलेशन मेडिसिन’ नामक पत्रिका में छपी इस शोध के मुताबिक बढ़ती उम्र के साथ पूरी नींद नहीं ले पाना मस्तिष्क के स्वास्थ्य में गिरावट का एक बड़ा संकेत हो सकता है.

वाशिंगटन यूनिवर्सिटी के सहायक प्राध्यापक ब्रेंडन लूसी ने कहा, ‘क्या दिलचस्प बात है कि हमने लोगों में गहरी नींद में गिरावट और ताऊ प्रोटीन की अधिकता के बीच के व्युत्क्रमानुपाती (inversely proportion) संबंध को देखा, जो या तो संज्ञानात्मक रूप से सामान्य थे या मामूली रूप से अस्वस्थ थे, जिसका अर्थ है कि कम गहरी नींद लेना सामान्य और खराब मानसिक स्थिति के बीच संकेत का काम कर सकता है.

लूसी ने कहा, ‘हमने यह देखा कि लोगों में नींद की वजह से कैसे उनमें याददाश्त संबंधी समस्याएं होने लगती है और वह गैर-जिम्मेदार तरीके से अल्जाइमर रोग से ग्रसित हो जाते हैं.’

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi