डेविस कप में ग्रास कोर्ट पर भारतीय टीम की शुरुआत उम्मीदों के मुताबिक नही रही. भारत के दोनों युवा खिलाड़ी रामकुमार रामनाथन और प्रजनेश गुणनेश्वरन अपने-अपने मुकाबले हार गए औऱ इटली को 2-0 की बढ़त हासिल हो गई थी.
कोलकाता में खेले जा रहे मुकाबले में आंद्रियास सेप्पी ने रामकुमार रामनाथन को सीधे सेटों में हराया. इस तरह डेविस कप क्वालिफायर में इटली को भारत पर 1-0 से बढत दिला दी.
दुनिया के 37वें नंबर के खिलाड़ी सेप्पी ने कलकत्ता साउथ क्लब के ग्रासकोर्ट पर धीमी शुरुआत की. लेकिन जल्दी ही रंग में आ गए और एक घंटे 11 मिनट तक चला मुकाबला 6-4, 6-2 से जीत लिया. रामनाथन ने आठ ऐस लगाए लेकिन कमजोर रिटर्न का उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ा. वह पहले सेट में दो ब्रेक पॉइंट नहीं भुना सके लेकिन सेप्पी ने पांच ब्रेक पॉइंट लेकर पहला सेट 41 मिनट में जीत लिया. इटली ने सेप्पी को मार्सो सेचिनातो की जगह अपना नंबर एक खिलाड़ी घोषित करके जोखिम लिया था. सेचिनातो ने पिछले साल फ्रेंच ओपन में नोवाक जोकोविच को हराया था. लेकिन सेप्पी ने अपनी उपयोगिता साबित की.
दुनिया के 133 नंबर के खिलाड़ी रामकुमार दूसरे और आठवें गेम में दो ब्रेक पॉइंट भुनाने में नाकाम रहे. वहीं दूसरे मैच में प्रजनेश को इटली के मातियो बारतीनी से 6-4.6-3 से हार का सामना करना पड़ा. 102वीं रैंक वाले प्रजनेश ने डेविस कप में डेब्यू कर रहे 53वीं रैंक के बेरेतिनी से हार का सामना करना पड़ा. पहले गेम में प्रजनेश अधिकतर समय पिछड़ते हुए दिखाई दिए. हालांकि वह नौवें गेम तक स्कोर को 5-4 करने में कामयाब रहे लेकिन वह बराबरी नहीं कर सके. इसके बाद दूसरे सेट में प्रजनेश विरोधी के फॉरहैंड शॉट्स का जवाब नहीं दे सके और 6-3 से हारे.
भारत को मैच में वापसी करने के लिए अब शनिवार को शानदार प्रदर्शन करना होगा. शनिवार को पहला मुकाबला दिविज शरण- रोहन बोपन्ना और इटली की जोड़ी मार्को और सिमोन से होगा वहीं प्रजनेश और रामकुमार एक-दूसरे के विरोधियों से भिड़ेंगे. मैच सुबह साढ़े 10 बजे से खेले जाएंगे. (भाषा से इनपुट)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.