रोहन बोपन्ना और दिविज शरण की जीत से बंधी उम्मीद को प्रजनेश्वर जीत में नहीं बदल पाए और भारत इटली के खिलाफ क्वालिफायर मुकाबला 1-3 हार गया. मैच के पहले दिन 2-0 से पिछड़ने के बाद भारत की डबल्स जोड़ी रोहन बोपन्ना और दिविज शरण ने भारत को पहली जीत दिलाकर मुकाबले के स्कोर 1-2 कर दिया. हालांकि इसके बाद रिवर्स सिंगल्स के पहले मैच में प्रजनेश्वर इटली के सेप्पी का सामना नहीं कर पाए और मुकाबला 6-1,6-4 से मात देकर भारत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.
चौंतीस वर्षीय सेप्पी पर इटली के डबल्स मुकाबले में मिली हार का कोई असर नहीं दिखा, उन्होंने 62 मिनट में 102वीं रैंकिंग पर काबिज गुणेश्वरन को शिकस्त देकर अपनी टीम को नवंबर में मैड्रिड में होने वाले फाइनल्स में पहुंचा दिया. कलकत्ता साउथ क्लब में अंतिम उलट एकल बेमानी ही था, जिससे यह मैच नहीं खेला गया.
डेविस कप में पहले दिन 2-0 से पिछड़ने के बाद भारत की डबल्स जोड़ी दिविज शरण और रोहन बोपन्ना ने करो या मरो की स्थिति में इटली की जोड़ी को हराकर भारत को पहली जीत दिलाई थी. इस जीत ने इटली के खिलाफ भारत की उम्मीद को कायम रखा है और स्कोर 1-2 हो गया था.
दिविज और बोपन्ना की जोड़ी ने इटली के मोतियो बेरेतीनी और सिमोन बोलेली को 4-6,6-3,6-4 से मात दी. पहले सेट में दोनों जोड़ियों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला. एक समय पर दोनों का स्कोर 4-4 था. हालांकि इसके बाद बोपन्ना दबाव को झेल नहीं पाए और इटेलियन जोड़ी आसानी से जीत गई.
Never say die.
India hold strong to win the doubles against Italy. The comeback begins...#DavisCupQualifiers #INDITA pic.twitter.com/kqMUZBevO1— Davis Cup (@DavisCup) February 2, 2019
पहले सेट में हार के बावजूद भारतीय टीम ने हार नहीं मानी. भारत दूसरे सेट में 3-1 से पिछड़ रहा था इसके बाद भारत ने बेरेतीनी की सर्व को ब्रेक किया. भारतीय जोड़ी ने रणनीति में बदलाव किया. शरण ने बैकहैंड सर्व करना जारी रखा औऱ कई अंक हासिल किए और मैच को तीसरे सेट में पहुंचा दिया. भारतीय जोड़ी ने दूसरा सेट 6-3 से जीता.
इसके बाद तीसरे सेट में इटली ने वापसी की और 3-1 की बढ़त बनाई. हालांकि इसके बाद भारतीय जोड़ी ने वापसी की और 4-4 से बराबरी की. इसके बाद हर अंक के साथ स्टेडियम में फैंस का जोश और बढ़ता गया. बोपन्ना ने बेसलाइन पर और शरण ने नेट पर अच्छा खेल दिखाते हुए तीसरे सेट को अपने नाम किया. इसके बाद कोलकाता के साउथ क्लब में जैसे जान आ गई और भारतीय फैंस जीत की खुशी में झूमने लगे.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.