live
S M L

दो साल बाद डेल स्‍टेन की हुई साउथ अफ्रीकी वनडे टीम में वापसी

स्‍टेन में पिछला वनडे मैच 2016 में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ केप टाउन में खेला था

Updated On: Sep 14, 2018 09:31 PM IST

FP Staff

0
दो साल बाद डेल स्‍टेन की हुई साउथ अफ्रीकी वनडे टीम में वापसी

तेज गेंदबाज डेल स्टेन को 30 सितंबर से जिम्बाब्वे के खिलाफ शुरू हो रहे तीन वनडे मैचों के लिए शुक्रवार को 16 सदस्यीय साउथ अफ्रीकी टीम में चुना गया. 35 साल के स्‍टेन हाल के दिनों में चोटों से जूझ रहे थे और अक्‍टूबर 2016 के बाद से वनडे मैच नहीं खेले, लेकिन हाल में उन्होंने सफेद गेंद से खेलने की इच्छा जताई थी और कहा था कि वह अपने वनडे करियर का अंत इंग्लैंड में 2019 क्रिकेट विश्व कप में खेलकर समाप्त करना चाहते हैं. स्‍टेन में पिछला वनडे मैच 2016 में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ केप टाउन में खेला था. जिसमें वह पूरी तरह से असफल रहे थे. स्‍टेन में उन मैच में 6 की इकोनॉमी से 56 रन लुटाए थे और उन्‍हें एक भी सफलता हाथ नहीं लगी थी. हालांकि साउथ अफ्रीका ने 31 रन से मैच जीता था. स्‍टेन में आखिरी वनडे मैच 2016 में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ केप टाउन में खेला था. जिसमें वह पूरी तरह से असफल रहे थे. स्‍टेन में उन मैच में 6 की इकोनॉमी से 56 रन लुटाए थे और उन्‍हें एक भी सफलता हाथ नहीं लगी थी. हालांकि साउथ अफ्रीका ने 31 रन से मैच जीता था.

स्‍टेन के अलावा इमरान ताहिर की भी करीब 7 माह बाद टीम में वापसी हुई है. वहीं क्रिस्टियन जोंकर वनडे क्रिकेट में डेब्‍यू करेंगे. जोंकर ने इस साल फरवरी में भारत के खिलाफ एक मात्र टी 20 मैच खेला था. जिम्‍बाब्‍वे को साउथ अफ्रीका के दौरे तक तीन मैचों की वनडे सीरीज और तीन मैचों की टी 20 सीरीज खेलनी है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi