कॉमनवेल्थ खेलों में रेसलिंग भारत के लिए हमेशा से ही मेडल जीताने वाला इवेंट रहा है. कनाडा के बाद इन खेलों में भारत ने ही सबसे ज्यादा मेडल जीते हैं. कॉमनवेल्थ खेलों में भारत ने कुल 90 मेडल जीते हैं जिनमें से 38 गोल्ड मेडल हैं . इस बार भी ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में आयोजित हो रहे कॉमनवेल्थ खेलों में भी भारत को रेसलिंग में ही मेडल्स की उम्मीद है लेकिन इस बार हालात थोड़े जुदा नजर रहे हैं.
दरअसल इन खेलों में 12 अप्रेल से शुरू हो रहे रेसलिंग के इवेंट्स से बस दो दिन पहले ही भारतीय रेसलिंग का दल गोल्ड कोस्ट पहुंच सकेगा. भारतीय रेसलिंग फेडरेशन तमाम कोशिशों के बावजूद भारतीय रेसलर्स को इसने बड़े कंपटीशन से पहले ऑस्ट्रेलिया पहुंचकर ट्रेनिंग करवाने और वहीं के माहौल में ढलने का इंतजाम नहीं करवा सकी है.
सामाचार पत्र टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक दो बार के ओलिंपिक मेडलिस्ट सुशील कुमार अपने खर्चे पर ट्रेनिंग के लिए जॉर्जिया रवाना हो रहे हैं. सुशील कुमार की ही तरह कुछ और रेसलर्स भी इस आयोजन से पहले ऐसी ही ट्रेनिंग चाहते थे लेकिन रेसलिंग फेडरपेशन उसका इंतजाम नहीं कर सकी.
एथलेटिक्स और बॉक्सिंग फेडरेशन ने अपने एथलीट्स को पहले ही ऑस्ट्रेलिया रवाना कर दिया है. अब देखना होगा कि फेडरेशन की इस नाकामी का असर रेसलर्स के प्रर्दर्शन पर कितना पड़ता है.
यशवंत सिन्हा के राजनीति से संन्यास लेने के बाद अटकलें थीं कि शत्रुघ्न सिन्हा कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं
पाकिस्तानी टीम के बाघा बॉर्डर के दौरान टीम के तेज गेंदबाज हसन अली ने अपना यूनिक सेलिब्रेशन किया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
कर्नाटक में 12 मई को चुनाव होने हैं जिनके नतीजे 15 को आएंगे
पीएनबी की योजना दुनिया के अन्य देशों की अदालतों में भी गुहार लगाने की है
रायबरेली दौरे पर गए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की रैली के दौरान शॉर्ट-सर्किट की वजह से मंच के पास आग लग गई. हालांकि जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया